छः दर्जन जवानों की शहादत में शामिल 16 लाख के इनामी नक्सल दम्पत्ति ने किया सरेंडर

छः दर्जन जवानों की शहादत में शामिल 16 लाख के इनामी नक्सल दम्पत्ति ने किया सरेंडर


छः दर्जन जवानों की शहादत में शामिल 16 लाख के इनामी नक्सल दम्पत्ति ने किया सरेंडर

सुकमा, 3 अगस्त। एसपी कार्यालय में पुलिस व एसटीएफ के अफसरों के सामने 16 लाख के इनामी नक्सली दम्पत्ति सवलम मुत्ता उर्फ सुक्कु व सवलम गंगी ने आत्मसमर्पण किया है। सरेंडर करने वाले दम्पत्ति नक्सलियों की दक्षिण बस्तर डिवीजनल कमेटी में सक्रिय खूंखार नक्सली हिड़मा के नेतृत्व वाली बटालियन नंबर-1 के सक्रिय थे।

गौरतलब हो कि सुक्कु जिले के एर्राबोर और गंगी चिंतागुफा थाना क्षेत्र की निवासी है। अफसरों ने सरेंडर करने वाले दम्पत्ति को 10-10 हजार रुपए की प्रोत्साहन राशि का चेक देते हुए उन्हें शासन की पुनर्वास नीति का लाभ देने की बात कही है। सुक्कु 2006 में नक्सली संगठन में शामिल हुआ और तीन साल बाद ही वह नक्सलियों की मिलिट्री कंपनी नंबर का सदस्य बना। 6 साल बटालियन मुख्यालय सेक्शन बी का सदस्य भी रहा। नक्सलियों ने वर्ष 2019 में बटालियन के कंपनी नंबर-1 के प्लाटून नंबर-1 का उसे डिप्टी कमांडर बनाया।सुक्कु बीते 16 साल से नक्सली संगठन में सक्रिय रहा है। वह सुकमा के आलावा बीजापुर जिले में घटित 16 बड़ी नक्सली वारदात में शामिल था। 

विदित हो कि इन नक्सली वारदातों में 175 से ज्यादा जवानों की शहादत हुई है। वर्ष 2010 में चिंतागुफा थाना क्षेत्र के ताड़मेटला में हुई 76 सीआरपीएफ जवानों की शहादत के आलावा कसालपाड़, बुरकापाल व टेकलगुड़ेम जैसे बड़े नक्सली हमले में सुक्कु शामिल था।