तीन अलग-अलग कारोबारियों के ठिकानों पर इंकम टैक्स का सरप्राइज़ सर्वे, जल्द बडे़ खुलासे की उम्मीद

<em>तीन अलग-अलग कारोबारियों के ठिकानों पर इंकम टैक्स का सरप्राइज़ सर्वे, जल्द बडे़ खुलासे की उम्मीद</em>



🛑 कल दोपहर से आज सुबह तक होती रही जांच
सीजी न्यूज आनलाईन डेस्क, 10 फरवरी। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर के लेमिनेट्स कारोबारी के तीन अलग-अलग ठिकानों पर आईटी की टीम ने सरप्राइज़ सर्वे किया है। आयकर विभाग की टीम ने गुरुवार को लैमिनेट्स कारोबारी के फैक्ट्री, ऑफिस समेत तीन ठिकानों पर यह सर्वे किया है। इस दौरान महत्वपूर्ण दस्तावेज समेत अन्य कागजातों की जांच की गई है। आयकर विभाग जल्द ही कुछ बड़ा खुलासा कर सकती है।
मिली जानकारी के अनुसार आयकर की टीम ने उरला, हीरापुर और राजबंधा मैदान रायपुर स्थित ठिकानों पर सर्वे किया है। सबसे पहले आयकर अफसरों की टीम ने कल दोपहर को लहरी लेमिनेट्स के ठिकानों पर दबिश दी, जिसकी जांच आज सुबह तक जारी रही। इस सर्वे में बीते कुछ सालों के रिटर्न के खुलासे किए गए। इसके अतिरिक्त अन्य ठिकानों पर भी टीम ने चेकिंग की है। पता लगा है कि आम कर चोरी के संकेत पर विभाग जल्द ही कुछ बडा़ खुलासा कर सकता है।