गहने बेचे, 4 लाख और बाइक की डिमांड कर घर से निकालने वाले सात लोगों के खिलाफ जुर्म दर्ज, मामला रायपुर का
भिलाई नगर, 5 अगस्त। पांच वर्ष पूर्व रायपुर अनासाने परिवार में ब्याही दुर्ग की भाग्यश्री पर काउंसलिंग बाद भी जब प्रताड़ना का दौर नहीं थम्हा, सबकुछ वर्षों सहन करने के बाद जब भाग्यश्री और उसकी बेटी को ससुरालियों ने घर से निकाल दिया तो धैर्य की सीमा टूटी और उसने महिला थाना को आपबीती बताते हुए पति सहित सात लोगों के खिलाफ दहेज प्रताड़ना का अपराध दर्ज करवाया है।
दुर्ग महिला थाना से मिली जानकारी के अनुसार भाग्यश्री का विवाह आकाश अनासाने के साथ 22 अप्रैल 2016 को सम्पन्न हुआ।ससुराल पहुंचते ही सास माला, ननद पिंकी, श्रद्धा और जेठ विक्की उस पर दहेज में 4 लाख रूपये और लाने का दबाव बनाने लगे ताकि आकाश व्यवसाय कर सके। ससुर गाड़ी न लाने का ताना देते और बाइक मंगवाने कहते। ननद श्रद्धा और ननदोई वैभव गोगटे भिलाई से रायपुर आकर भाग्यश्री के ससुराल वालों को मारने पीटने और दहेज की मांग के लिये भड़काते रहते थे नतीजतन अब उससे मारपीट भी की जाने लगी। भाग्यश्री ने जब पिता को बताया तो उन्होंने समझाईश दी कि बेटी सहन कर ले घर नहीं टूटे और वो जब ससुराल पक्ष को समझाने आए तो वैभव, विक्की, किशोर ने दुर्व्यवहार कर उन्हें घर से भगा दिया। मार्च 2019 में पति ने शराब के नशे में भाग्यश्री को मारा और ससुराल के सभी सदस्य उसे उकसाते रहे तो महिला थाना रायपुर में भाग्यश्री ने शिकायत कर दी। काउंसलिंग में ससुराल पक्ष ने वचन दिया कि भाग्यश्री को दहेज के लिये प्रताड़ित नहीं करेंगे लेकिन घर आते ही उससे नौकरानी जैसा काम लेते हुए खाना देना बंद कर दिया। भाग्यश्री ने बताया कि उसे शाम को 5 बजे थोड़ा सा चावल खाने दिया जाता था। 15 फरवरी 2020 तक लगातार तरह तरह से वह शारीरिक और मानसिक प्रताड़ना सहती रही फिर सबने मिलकर उससे मारपीट की और ससुराल में रहना है तो 4 लाख और हिरो होंडा गाड़ी लेकर आना कहते हुए घर से निकाल दिया। भाग्यश्री ने पुलिस को बताया कि ससुराल पक्ष ने उसका स्त्री धन स्वर्णाभूषण षडयंत्र रचकर बेच दिया है। इसके बाद भाग्यश्री के पिता ने जब समझाईश का पुनः प्रयास किया तो उन्हें भी दुर्व्यवहार कर भगा दिया गया। सामाजिक समझाईश के लिए भिलाई के सेक्टर-1 गार्डन में बैठक हुई तो पति आकाश ने बच्ची अक्षिता और पत्नी भाग्यश्री को भरण पोषण के लिये 2 हजार देकर त्वरित दाम्पत्य जीवन निर्वहन के लिये घर ले जाने का समझौता किया मगर यह परिपालन भी ससुराल पक्ष के लोगो ने नहीं किया। लगभग एक वर्ष से भाग्यश्री घर न टूटने की मंशा से काफी प्रयास किया मगर ससुराल पक्ष 4 लाख और बाइक की मांग पर अडा़ है। कसारीडीह दुर्ग स्थित पिता के घर अपनी बच्ची के साथ रह रही भाग्यश्री की रिपोर्ट पर महिला पुलिस ने महोबा बाजार भवानी नगर कोटा रायपुर निवासी आकाश अनासाने पति, किशोर अनासाने ससुर, माला अनासाने सास, विक्की अनासाने जेठ, ननद पिंकी आसरे, श्रद्धा गोगटे और अर्चना अनासाने के खिलाफ धारा 34 और 498-ए के तहत जुर्म दर्ज किया है।