गुरुजनों का मोटिवेशन, साप्ताहिक व मासिक टेस्ट छात्र छात्राओं को बनाता है श्रेष्ठ डॉ. संतोष राय, सी. एम. ए. फॉउण्डेशन की परीक्षा मे डॉ. संतोष राय इंस्टीट्यूट के 99 प्रतिशत छात्र उत्तीर्ण

गुरुजनों का मोटिवेशन, साप्ताहिक व मासिक टेस्ट छात्र छात्राओं को बनाता है श्रेष्ठ डॉ. संतोष राय,  सी. एम. ए. फॉउण्डेशन की परीक्षा मे डॉ. संतोष राय इंस्टीट्यूट के 99 प्रतिशत छात्र उत्तीर्ण


गुरुजनों का मोटिवेशन, साप्ताहिक व मासिक टेस्ट छात्र छात्राओं को बनाता है श्रेष्ठ डॉ. संतोष राय,

सी. एम. ए. फॉउण्डेशन की परीक्षा मे डॉ. संतोष राय इंस्टीट्यूट के 99 प्रतिशत छात्र उत्तीर्ण

भिलाई नगर 5 अगस्त । डॉ. संतोष राय इंस्टीट्यूट ने एक बार फिर से अपनी श्रेष्ठता साबित करते हुए सी.एम.ए. की परीक्षा में बेहतरीन परिणाम दिया। संस्था के 99 प्रतिशत छात्रो ने शानदार सफलता अर्जित की है। सफल होने वाले छात्रो मे प्रमुख रूप यक्षित सिंह राजपुरोहित, आर्यन कुमार, गुरप्रित सिंह सोखी, मिली गोलछा, राजी विश्वाकर्मा, सानया जोशी, कुनाल निरंकारी, बी. श्रिया, बी. सिरसा, निलेख शिव, माही सिन्हा, पायल मिद्या, अंशिका ज्योतिषि, मुस्कान टंडन, आयुष कुमार सोने, अमन गंगवानी, प्राचिता शर्मा, सेजल साहू, अभिनव कुमार राय, स्वेता वस्त्राकार, रिकिता लहरी, हरि कृष्णा, परस मोदी, शिखा गौतम, कृष्णा बल्ल्भ यादव, अभिजित राय, आंचल श्रीवास्तव, रूची राठौर, तुशांत सिन्हा, श्रीया पानीग्रही, वीणा कोरराम, सत्यम भुवाल, सिद्धांत दुबे, प्राची शर्मा, ऋषिता सरकार, यशवी वर्मा, ईशान जयशवाल, अविरभव, गंगन वर्मा, शिवम शाह, पी. प्रणय, धीत्री पांडे, जितिका नायर, यश गेंदाम, गोजित छीब्बर, वंशिका साहू, पी. तनिष कुमार, अनुष्का गिरी, मौशमी पांडे, खुशी जय सिंह, कुलदीप चंद्रा, शिव कुमार, अर्जुन सूर्यवंशी, जीया गोशाई, कुशल वर्मा, वीणा यदु, तृप्ति वर्मा, आशिष मिश्रा, हिमांशी यादव, तोप सिंह, दीप कुमार दास आदि शामिल है।

उत्तीर्ण होने वाले समस्त छात्रो ने अपनी सफलता का पूरा श्रेय अपने पालक एवं गुरूजनों को दिया। आगे चर्चा के दौरान छात्रों द्वारा बताया गया कि डॉ. संतोष राय इंस्टिट्यूट के शिक्षको द्वारा समय-समय पर मोटिवेशन करना, सप्ताहिक एवं मासिक टेस्ट, पढ़ाई को बेहतर तरीके से करना, परीक्षा में पूछे गये प्रश्नों को हल करने की स्कील पर जो कार्य किया जाता है वह छात्रो को परीक्षा एवं जीवन मे सफल होने का अवसर बढ़ा देती है।

संस्था के संचालक डॉ. संतोष राय ने बताया कि छात्रो की सफलता बहुत ही गौरवान्वित महसूस कराती है। संस्था पीछले 25 सालो से कॉमर्स के क्षेत्र में एक अग्रणी संस्था होने के साथ ही संस्था के कई छात्र आज नेशनल एवं मल्टीनेशनल कंपनीयो मे कार्यरत है।

आज संस्था मे सी.एम.ए. के साथ सी.ए./सी.एस. ग्यारहवी, बाहरवी एवं बी.कॉम की कक्षाओं के छात्रो को स्वंय डॉ. संतोष राय के साथ डॉ. मिट्ठू, सी.ए. प्रवीण बाफना, सी.ए. केतन ठक्कर, सी.ए. दिव्या रत्नानी, डॉ. पीयूष जोशी, सी.एम.ए. अदिती गंगवानी, अविनाश कौर प्रशिक्षित करते है। इसके साथ ही संस्था मे पर्सनाल्टी डेवलप्मेंट, पब्लिक स्पीकिंग, जी.डी.पी.आई. की विशेष कक्षाएं भी संचालित होती है।