खडका वाटर फॉल के पास से बीएसएफ ने एक देशी पिस्टल, एक देशी कट्टा, 30 राउंड कारतूस किए बरामद

खडका वाटर फॉल के पास से बीएसएफ ने एक देशी पिस्टल, एक देशी कट्टा, 30  राउंड कारतूस किए बरामद


सीजी न्यूज़ ऑनलाइन डेस्क 7 फरवरी । सीओबी आमाबेड़ा, 135 वीं वाहिनी सीमा सुरक्षा बल के जवानों ने 01 देशी पिस्टल, 01 देशी कट्टा और 30 जिंदा राउण्ड बरामद कर माओवादियों के मनसूबों को नाकाम कर दिया है।

सीमा सुरक्षा बल छत्तीसगढ़ की गुप्तचर शाखा द्वारा दी गई सटीक सुचना के आधार पर कल सुबह 10:30 बजे, सीओबी आमाबेडा, 135 वी वाहिनी के जवानो विशेष ऑपरेशन के द्वारा मूचे खडका वाटर फॉल के 500 मीटर पश्चिम दिशा में माओवादियों द्वारा छिपाकर रखे गये 01 देशी पिस्टल, 01 देशी कट्टा और 30 जिंदा राउण्ड बरामद किया गया। माओवादियों द्वारा किसी बड़ी घटना को अंजाम देने के मनसूबों को नाकाम कर बडी कामयाबी हासिल की है।

माओवादियों की स्मॉल एक्शन टीम द्वारा आम नागरिको को नुकसान पहुचानें के उद्धेश्य से इस तरह के छोटे हथियारो का इस्तेमाल किया जाता है। सीमा सुरक्षा बल की गुप्तचर शाखा के सटीक खबर पर बहादुर जवानों ने पेशेवर तरीके से सतर्कतापूर्वक कार्यवाही करते हुए उपरोक्त हथियारों और कारतूसो को बरामद कर माओवादियों के नापाक इरादों को एक बार फिर नाकाम कर दिया ।

सीमा सुरक्षा बल की इस सफलता पर इन्दराज सिंह, महानिरीक्षक, सीमांत मुख्यालय (विशेष संक्रिया ) सीमा सुरक्षा बल, छत्तीसगढ़ ने टीम के सभी कार्मिको को बधाई दिया और कहा कि सीमा सुरक्षा बल अपने तैनाती इलाके में आम नागरिको की सुरक्षा के लिए प्रतिबद्ध है और भविष्य मे भी आम नागरिको की सुरक्षा के लिए पूरी निष्ठा, ईमानदारी एवं बहादुरीपूर्वक कार्यवाही करते रहेंगे ।