प्रेरक खबर – दरोगा बनने पर खेत में पिता से मिलने पहुंची बेटी “मोनिका” 🟩 बेटी को पुलिस की वर्दी में देख मां-बाप की खुशी का ठिकाना नहीं रहा

<em>प्रेरक खबर – दरोगा बनने पर खेत में पिता से मिलने पहुंची बेटी “मोनिका” 🟩 बेटी को पुलिस की वर्दी में देख मां-बाप की खुशी का ठिकाना नहीं रहा</em>



सीजी न्यूज आनलाईन डेस्क, 6 फरवरी। दरोगा की वर्दी में अपनी परी को देख मां ने बेटी को जहां गले से लगा लिया वहीं खेत में काम कर रहे पिता की खुशी और आत्मविश्वास बिटिया से ज्यादा उनके चेहरे से झलकने लगा। पिता ने सिर पर हाथ रखकर मोनिका को आशीर्वाद दिया। इस मंजर का एक मनमोहक विडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हुआ जिसे यूजर्स काफी पसंद कर रहे हैं। वीडियो में पिता कहते हैं- कि आप लोग भी बेटी को घरों से निकालो और इसकी तरह बनाओ।


जी हां हम बात कर रहे हैं मम्मी डैडी की लाडली मोनिका पुनिया कि जो हाल ही में दिल्ली पुलिस में शामिल हुई है।
अपने बच्चों की कामयाबी पर हर पैरेंट्स का सीना गर्व से चौड़ा हो जाता है। सोशल मीडिया पर ऐसा ही एक वीडियो सामने आया है जिसमें दरोगा बनने के बाद एक बेटी अपने मां-बाप के सामने अचानक पहुंची। बेटी को पुलिस की वर्दी में देख पैरेंट्स की खुशी का ठिकाना नहीं रहा। मां ने बेटी को गले से लगा लिया तो पिता ने सिर पर हाथ रखकर उसे आशीर्वाद दिया। इस वीडियो को मोनिका पूनिया ने अपने यूट्यूब चैनल पर शेयर किया है। जिसे अब तक ढाई लाख से अधिक व्यूज मिल चुके हैं। वीडियो की डिटेल में उन्होंने लिखा- इसमें मैं आपके साथ अपने परिवार की प्रतिक्रिया साझा कर रही हूं, मेरे माता-पिता को मेरा पहला गिफ्ट दिल्ली पुलिस सब इंस्पेक्टर की वर्दी में।


आपको बता दें कि मोनिका दिल्ली पुलिस में बतौर सब-इंस्पेक्टर शामिल हुई हैं। अपने वीडियो में उन्होंने दिखाया कि जब पैरेंट्स ने उन्हें पहली बार सब-इंस्पेक्टर की वर्दी में देखा तो उनका रिएक्शन कैसा था। वीडियो में देखा जा सकता है कि जैसे ही मोनिका अपनी मां के सामने जाती हैं, मां उन्हें गले से लगा लेती हैं. वो कहती हैं कि ‘स्टार लग गए मेरी बेटी को’ इसके बाद मोनिका पिता के सामने पहुंचती हैं। पिता खेत से निकल रहे होते हैं, बेटी को वर्दी में देखकर वो भी खुश हो जाते हैं और कहते हैं- बहुत गर्व हो रहा है अपनी बेटी को देखकर।