छत्तीसगढ़ की पद्मा ने इंटरनेशनल कराते में जीता गोल्ड, 14 वर्ष से कम केटेगरी में श्रीजल और साक्षी को मैडल

छत्तीसगढ़ की पद्मा ने इंटरनेशनल कराते में जीता गोल्ड, 14 वर्ष से कम केटेगरी में श्रीजल और साक्षी को मैडल



सीजी न्यूज़ ऑनलाइन डेस्क 5 फरवरी । छत्तीसगढ़ की कराते प्लेयर पद्मा ब्यौहार ने एक बार फिर विशाखापत्तनम अंतरराष्ट्रीय कराते चैंपियनशिप में गोल्ड मैडल प्राप्त कर छत्तीसगढ़ को गौरवान्वित किया है।

साथ ही जूनियर 14 साल से कम उम्र की प्रतियोगिता में रायपुर की ही श्रीजल एवं साक्षी श्रीवास्तव ने गोल्ड एवं सिल्वर प्राप्त किया है।गौरतलब है की कराते इंडिया ऑर्गेनाइजेशन, वर्ल्ड कराते फेडरेशन और आंध्र प्रदेश के संयुक्त तत्वावधान में इंटरनेशनल कराते चैंपियनशिप का आयोजन 3 फरवरी से 5 फरवरी किया गया है। पद्मा के कोच रमेश प्रधान ने बताया की पद्मा ने 5 फरवरी को सुबह सीनियर केटेगरी के कांता में गोल्ड मेडल प्राप्त किया है।