🔶 जॉब, पारिवारिक समस्या, शादी समेत संतान प्राप्ति के लिए लगाई सर्वाधिक “गुहार”
सीजी न्यूज आनलाईन डेस्क, 31 जनवरी। छत्तीसगढ़ की आराध्य देवी मां दंतेश्वरी से भक्तों ने मान्यताओं के अनुसार चिट्ठी लिख कर समस्या दूर करने मन्नत मांगी है। इस बार हिंदी के आलावा तेलगु और इंग्लिश में भी मन्नत भरे पत्र लिखे गए हैं। जॉब, पारिवारिक समस्या, शादी समेत संतान प्राप्ति के लिए माता को भक्तों ने पत्र लिखा है।
गौरतलब हो कि छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा स्थित बस्तर की आराध्य देवी मां दंतेश्वरी मंदिर की दान पेटी खोली गई है। करीब 6 महीने बाद खुली दान पेटियों में से कुल 17 लाख 14 हजार 512 रुपए और ढेर सारी चिट्ठियां मिली हैं जो कि भक्तों ने माता मुराद पूरी करने पत्र भी लिखा है। किसी ने नौकरी के लिए तो किसी ने पारिवारिक कलह को दूर करने माता से मन्नत मांगी है तो कुछ भक्तों ने जॉब के लिए माता से गुहार लगाते हुए मुराद पूरी होने के बाद पहली सैलरी समर्पित करने की बात लिखी है।
दरअसल, वर्ष 2023 में पहली बार आराध्य देवी के मंदिर की दान पेटियां खोली गईं हैं। तहसीलदार यशोदा केतारप, मंदिर के प्रधान पुजारी हरेंद्र नाथ जिया, सहायक पुजारी लोकेंद्र नाथ जिया, सेवादार एलआर दीवान समेत मंदिर कमेटी के अन्य सदस्यों की मौजूदगी में दान पेटियां खुली हैं। कोरोनाकाल के बाद अब तक की सबसे बड़ी रकम दान पेटी से प्राप्त हुई है, जिसे टेंपल कमेटी के खाते में जमा करवा दिया गया है। साल में करीब दो बार माता मंदिर की दान पेटियां खोली जाती हैं। जनवरी 2022 में खुली दान पेटी से करीब 10 लाख रुपए नगद प्राप्त हुए थे जबकि जून 2022 में खोली गई पेटी से भक्तों के चढ़ाए कुल 12 लाख 95 हजार 74 रुपए नगद निकले थे। भक्तों ने देवी मां को कई सोने-चांदी के आभूषण भी चढ़ाए हैं।
हिंदी इंग्लिश और तेलुगु में चिट्ठी लिख भक्तों ने मुराद पूरी करने छत्तीसगढ़ की आराध्य देवी से मांगी है “मन्नत”