सीमांत मुख्यालय सीमा सुरक्षा बल अंतर्गत 167 वीं वाहिनी एवं 17 वीं वाहिनी सीमा सुरक्षा बल ने नक्सल क्षेत्रों में किया पौधारोपण
भिलाई नगर 8 अगस्त । सीमान्त मुख्यालय (विशेष संक्रिया) सीमा सुरक्षा बल भिलाई, छत्तीसगढ़ के महानिरीक्षक इंदराज सिंह के मार्गदर्शन में वृक्षारोपण अभियान 2022 के तहत पर्यावरण को हरा भरा व सुरक्षित रखने के लिए सीमान्त मुख्यालय (विशेष संक्रिया) सीमा सुरक्षा बल भिलाई छत्तीसगढ़ की 167 वीं वाहिनी एवं 17 वी वाहिनी सीमा सुरक्षा बल के द्वारा 6 अगस्त को वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
167 वीं वाहिनी सीमा सुरक्षा बल ने लगाए दो हजार पौधे
सीओबी बड़गांव के कार्यवाहक कंपनी कमांडर निरीक्षक राजबीर सिंह के नेतृत्व में बल के सदस्यों, मोतीलाल गौरा, पटेल ग्राम बडगांव, श्रीमति रोमन साहू, अध्यक्ष सामूदायिक महिला केन्द्र, बडगांव के द्वारा महिला सामूदायिक केन्द्र, बडगांव व उसके आस पास के इलाके में 320 छायादार व फलदार पौधे लगाया गया ।
सीओबी मंडागांव में दान सिंह, सहायक कमाडेण्ट की अगुवाई में सीमा सुरक्षा बल जवानों के साथ आसपास के ग्रामीणों की उपस्थिति में ग्राम ताधुर एवं सालेपारा के आस पास लगभग 305 पौधे लगाये गये।
सीओबी बडेझारकटा के कार्यवाहक कंपनी कमांडर निरीक्षक हीरा लाल के नेतृत्व में बल के जवानों, श्री दुखू नुरेटी अध्यक्ष सर्व आदिवासी समाज एवं आसपास के लगभग 120 विधार्थियों, शिक्षकों एवं ग्रामीणों की उपस्थिति में प्राईमरी स्कूल ग्राम गोंडपारा, बडेझारकटा एवं देवीपारा के आस पास इलाके में लगभग 440 छायादार व फलदार पौधे लगाये गये।
सीओबी गुमरीडीह के कार्यवाहक कंपनी कमांडर निरीक्षक मुनीश कुमार की देखरेख में जवानों, 106 विधार्थियों एवं अध्यापकों की उपस्थिति में ग्राम कोंडे व शासकीय उच्चतर सेकेण्ड्री स्कूल, कोड के आस पास में लगभग 300 पौधे लगाये।
सीओबी भुसकी के कार्यवाहक कंपनी कमांडर निरीक्षक सुरेंदर सिंह के नेतृत्व में बल के जवानों, 110 ग्रामीणों ने विधार्थियों व अध्यापकों सहित प्राइमरी स्कूल / आंगनवाड़ी केन्द्र, भुरकागुडुम एवं ग्राम भुसकी का स्कूलपारा के आस पास के इलाके में 350 पौधे लगाया गया ।
17 वीं वाहिनी सीमा सुरक्षा बल ने लगाए फलदार छायादार 200 पौधे
17 वीं वाहिनी सीमा सुरक्षा बल, सीओबी ईरागांव के कार्यवाहक कंपनी कमांडर निरीक्षक रवि कुमार के नेतृत्व में बल के सदस्यों, नेहरु छात्रावास के शिक्षक एवं बच्चों सहित आसपास इलाके के तमाम ग्रामीणों की उपस्थिति में ग्राम ईरागांव के पंचायत घर के परिसर में एवं नेहरु छात्रावास, ईरागांव व आसपास इलाके में लगभग 210 फलदार एवं छायादार पौधे लगाये।
ज्ञात हो कि सीमा सुरक्षा बल जून महिने से सभी जगहों पर पौधारोपण अभियान के तहत पौधे लगा रही है। सीमा सुरक्षा बल नक्सल अभियान के साथ-साथ पर्यावरण की सुरक्षा के लिए भी कृत संकल्प है। सीमा सुरक्षा बल हर साल बरसात के मौसम में अपने आसपास के इलाके में वृक्षारोपण का कार्य करती है। इस अवसर पर जिला कांकेर स्थित सीमा सुरक्षा बल के अधिकारी, अधीनस्थ अधिकारी व जवानों ने वन एवं पर्यावरण संरक्षण का संकल्प लिया साथ ही यह संदेश दिया कि वन एवं पर्यावरण हमारे जीवन का अभिन्न अंग है, उन्हें संरक्षित रखना हमारा परम कर्तव्य है। सभी को इसके लिए बढ़ चढ़कर हिस्सा लेना चाहिए तथा सभी को अपने आस-पास ज्यादा से ज्यादा वृक्ष लगाकर धरा को समृध्द बनाना चाहिए।