न्यूजीलैंड की पारी 109 रन पर सिमटी, भारतीय गेंदबाजों का शानदार प्रदर्शन

न्यूजीलैंड की पारी 109 रन पर सिमटी, भारतीय गेंदबाजों का शानदार प्रदर्शन



रायपुर, 21 जनवरी। वीर नारायण सिंह स्टेडियम के बीच मैदान में टॉस के साथ ही रायपुर क्रिकेट के अंतरराष्ट्रीय नक्शे में शामिल हो गया। वीर नारायण सिंह स्टेडियम में पहले इंटरनेशनल क्रिकेट मैच में रिकॉर्ड बन रहा है। न्यूजीलैंड ने 33 ओव्हर में सभी विकेट खोकर 109 रन बनाए। इस दौरान एक भी छक्का नहीं लगा है।

भारत ने टॉस जीतकर न्यूजीलैंड को पहली बल्लेबाजी का मौका दिया, और शुरू के 10 ओवर में 15 रन पर न्यूजीलैंड के 5 विकेट गिर चुके थे । पिच गेंदबाजों को मदद कर रही है, और दोनों तेज गेंदबाज मोहम्मद शामी व मोहम्मद सिराज के आगे न्यूजीलैंड बल्लेबाज बेबस नजर आए। शामी ने तीन विकेट लिए। साथ ही हार्दिक पांड्या को दो विकेट मिला।

विश्व रिकॉर्ड तो डबल सेंचुरी बनाने वाले तीन खिलाड़ी रोहित शर्मा, ईशान किशन और शुभमन गिल एक साथ उतरेंगे। इसके अलावा पहला टॉस रोहित शर्मा ने जीता, न्यूजीलैंड पहली बैटिंग करने वाली टीम, मोहम्मद शामी पहली गेंद फेंकने वाले बालर उसे खेलने वाला एलन बल्लेबाज पहला विकेट एलन का शामी ने अपने पहले ओवर पांचवीं गेंद पर लिया। यह ओवर मेडन भी था। इसके बाद विकेट गिरना जारी रहा। पिछले मैच में शतक ठोकने वाले ब्रेसवेल ने पारी को संभालने की कोशिश की, और कुछ अच्छे शॉट भी लगाए। लेकिन वो भी शामी की शॉटपिच गेंद पर अपना कैच विकेट कीपर ईशान किशन को थमा गए ।