पति को बाथरूम में दफ़न कर ऊपर से टाइल्स लगवाई, उसी में रोज नहाती रही, ऐसे हुआ खुलासा

<em>पति को बाथरूम में दफ़न कर ऊपर से टाइल्स लगवाई, उसी में रोज नहाती रही, ऐसे हुआ खुलासा</em>



🛑 गुमशुदगी दर्ज करा देवर पर जताया संदेह, देवर को भाभी पर था शक
🛑 बॉयफ्रेंड के साथ मिलकर चौंका देने वाली घटना को महिला ने दिया अंजाम
सीजी न्यूज आनलाईन डेस्क, 16 जनवरी। महिला ने प्रेमी के साथ मिलकर पति को मारने के लिए नींद की गोलियां दीं और जब वह बेहोश हुआ तो उसे मार कर घर के बाथरूम में ही दफना दिया। फिर महिला ने ऊपर से प्लास्टर कराया और टाइल्स भी लगवा दी। उसके बाद रोज उस बाथरूम का इस्तेमाल भी करती रही। मामला बडा़ ही संगीन था, देवर ने भाभी और भाभी ने देवर को गुमशुदगी का संदेह जताते हुए नामजद कंप्लेन भी की थी।
आज हम आपके क्राईम की ऐसी सनसनीखेज वारदात से रुबरु करवा रहे जो कि ग्रेटर नोएडा के बिसरख थाना क्षेत्र इलाके का है।
पुलिस उपायुक्त राम बदन सिंह ने बताया कि बिसरख थाना क्षेत्र स्थित सरस्वती कुंज के रहने वाले सतीश पा़ल नये साल के ठीक दूसरे दिन 2 जनवरी सोमवार से अपने घर से लापता थे और उनके भाई ने पांच से छः दिन उनकी खोज तलाश के बाद 8 जनवरी 2023 को सतीश की गुमशुदगी दर्ज कराई। इस मामले में उसने अपनी भाभी पर संदेह जताते हुए उसे नामजद किया। इसके बाद उसी दिन मृतक सतीश पाल की पत्नी नीतू ने भी गुमशुदगी दर्ज करायी और संदेह अपने देवर पर जताते हुए उसे नामजद किया।
मामले की जांच कर रही बिसरख थाना पुलिस ने सर्विलांस की मदद से पता लगा लिया कि नीतू का हरपाल नामक राजमिस्त्री से अवैध संबंध है। पुलिस ने बताया कि हरपाल को हिरासत में लेकर जब पूछताछ की गई तो उसने बताया कि 2 जनवरी की रात नीतू ने सतीश पाल को नींद की गोली दे दी थी। हरपाल ने बताया कि 2 जनवरी की रात को ही उसने नीतू के साथ मिलकर सतीश पाल की हत्या कर दी और अपने दोस्त गौरव की मदद से शव को निर्माणाधीन मकान के बाथरूम के नीचे गाड़ दिया तथा ऊपर से प्लास्टर कर टाइल लगा दी।
पुलिस ने निशानदेही पर सतीश पाल का शव बरामद कर उसे पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। पुलिस ने इस मामले में नीतू और हरपाल को गिरफ्तार कर दोनों को स्थानीय अदालत में पेश किया। अदालत ने दोनों को 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है। उपायुक्त श्री सिंह ने बताया कि पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है। घटना से न सिर्फ पुलिस बल्कि इलाके के लोग भी बेहद हैरत में हैं।