दुर्ग 14 जनवरी । हेमचंद यादव विश्वविद्यालय दुर्ग द्वारा 10 से 13 जनवरी तक आयोजित अंतरमहाविद्यालयीन युवा उत्सव का कल रंगारंग समापन हो गया। समापन दिवस पर शासकीय वा. वा. पाटणकर कन्या महाविद्यालय, दुर्ग में आयोजित ऑन द स्पॉट पेंटिंग तथा कोलाज मेकिंग की दक्षता देखकर निर्णायक हतप्रभ रह गयें। यह जानकारी देते हुए विश्वविद्यालय के अधिष्ठाता छात्र कल्याण, डाॅ. प्रशांत श्रीवास्तव ने बताया कि विश्वविद्यालय की कुलपति, डाॅ. अरूणा पल्टा स्वयं प्रतियोगिता स्थल पर पहुंच कर विद्यार्थियों की कौशल क्षमता देखकर उनकी प्रशंसा किये बिना नहीं रह सकें। विश्वविद्यालय के के पर्यवेक्षक डॉ सुमित अग्रवाल एवं दुर्ग संभाग अपर संचालक उच्च शिक्षा डॉ सुशील तिवारी के मार्गदर्शन में आयोजित ऑन द स्पॉट पेंटिंग तथा समाचार पत्रों एवं पत्रिकाओं की कतरनों से निर्मित कोलाज मेकिंग प्रतियोगिता में 25 से अधिक महाविद्यालयों के प्रतिभागी शामिल हुए।

डाॅ. श्रीवास्तव ने बताया कि ऑन द स्पॉट पेंटिंग का विषय छत्तीसगढ़ के व्रत एवं त्यौहार रखा गया था। जिसमें प्रतिभागियों को ढाई घंटों की अवधि का समय आबंटित किया गया था। कोलाज मेकिंग प्रतियोगिता में छत्तीसगढ़ के व्यंजन की थीम पर प्रतिभागियों को अपनी कृत्रियां निर्मित करनी थीं। डाॅ. श्रीवास्तव के अनुसार आज युवा उत्सव के अंतिम दिन श्री शंकराचार्य महाविद्यालय, जुनवानी में सुगम संगीत स्पर्धा आयोजित की गई इसमें विश्वविद्यालय के कुलसचिव, भूपेन्द्र कुलदीप पर्यवेक्षक के रूप में उपस्थित थें। महाविद्यालय की प्राचार्य डाॅ. अर्चना झा के मार्गदर्शन में आयोजित इस प्रतियोगिता में प्रतिभागियों ने गीत, गजल एवं भजनों की मनमोहक प्रस्तुति दीं।विश्वविद्यालय की कुलपति, डाॅ. अरूणा पल्टा ने बताया कि चार दिवस तक चले इस युथ फेस्टिवल का आयोजन विश्वविद्यालय में स्थानाभाव के कारण 07 महाविद्यालयों में किया गया।

प्रत्येक महाविद्यालय ने उत्कृष्ट स्तर का आयोजन कर विश्वविद्यालय द्वारा आयोजित युवा उत्सव को सफल बनाने में महत्वपूर्ण योगदान दिया। 14 भिन्न-भिन्न विधाओं में आयोजित अंतर महाविद्यालय स्पर्धाओं में विभिन्न महाविद्यायलों के 484 प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया। अब इनमें से श्रेष्ठतम चुने गये प्रतिभागी 27 से 31 जनवरी तक गुलबर्ग विश्वविद्यालय कर्नाटका में आयोजित होेने वाले दक्षिण पूर्वी जोनल स्तरीय युवा उत्सव प्रतियोगिता 2023 में हेमचंद यादव विश्वविद्यालय दुर्ग का प्रतिनिधित्व करेंगे।

डाॅ. पल्टा के अनुसार विभिन्न विधाओं में प्रथम तीन स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागियों को सोमवार 16 जनवरी को दोपहर 3ः00 बजे विश्वविद्यालय परिसर में स्थित टैगोर सभागार में पुरस्कृत किया जायेगा। विजेता प्रतिभागियों की सूची 14 जनवरी की शाम से विश्वविद्यालय की अधिकृत वेबसाइट पर उपलब्ध होगी

