खुद को सरकारी अफसर बता 🛑 फ्री में हजारों का चाय नाश्ता डकारने वाली दो सहेलियाँ रायपुर में गिरफ्तार, 🟦 फुड इंस्पेक्टर बन रेस्टारेंट में जमाई धौंस, जुर्माना लगाया और रोज करती थीं नाश्ता

खुद को सरकारी अफसर बता 🛑 फ्री में हजारों का चाय नाश्ता डकारने वाली दो सहेलियाँ रायपुर में गिरफ्तार,  🟦 फुड इंस्पेक्टर बन रेस्टारेंट में जमाई धौंस, जुर्माना लगाया और रोज करती थीं नाश्ता



सीजी न्यूज आनलाईन डेस्क, 14 जनवरी। राजधानी रायपुर में खुद को सरकारी अफसर बता दो सहेलियों ने हजारों रूपये का चाय नाश्ता फ्री में डकारती रहीं। इस अजीबोगरीब मामले का खुलासा तब हुआ जब शिकायत पर इन्हें पुलिस ने पकड़ा और पूछताछ की।
पकडी़ गई दोनों महिलाएँ मुफ्त का खाना खाने की इतनी शौकीन निकली कि उनकी यह आदत कब उन्हें खाने पीने वाली ठग बना गई वो खुद नहीं जानतीं। एक दुकानदार की शिकायत पर इन्हें पकड़ा गया है। ये उस कारोबारी की दुकान में हर राेज जाया करती थीं, मुफ्त के पकवान खाती थीं। इन दोनों औरतों ने कारोबारी से कह दिया था कि हम सरकारी अफसर हैं, इसकी धौंस दिखाकर कारोबारी को दोनों महिलाएं पिछले कई दिनों से लूट रहीं थीं।
इन ठग महिलाओं के खिलाफ पुरानी बस्ती थाने की टीम ने कार्रवाई की है। गिरफ्तार हुईं इन दोनों सहेलियों का नाम स्वाति अस्थाना निवासी रायपुर शिवम विहार कॉलोनी और ममता शर्मा निवासी हिमालय हाइट्स डूमर तराई रायपुर हैं। की रहने वाली है।


पुलिस ने बताया कि उनके खिलाफ सागर शर्मा नाम के कारोबारी ने शिकायत की थी। सागर का शीतला चौक भाठागांव में एक छाेटा सा रेस्टोरेंट है। यहां मिठाईयां, इंडियन स्नैक्स मिलते हैं। डेढ़ महीने पहले इसकी दुकान में स्वाति और ममता आईं और दोनों ने सागर से कहा कि हम फूड डिपार्टमेंट की ऑफिसर हैं। लाइसेंस की जांच करनी है। दुकानदार ने लाइसेंस दिखाया जो एक्सपायर हो चुका था। दोनों महिलाओं ने नियम कानून बताया और बोलीं कि इसे रिन्यू करना होगा, नहीं तो कार्रवाई होगी।
दुकानदार का कहना है कि उसे डरा कर इन औरतों ने फाइन के नाम पर 7 हजार रुपए भी ले लिए। इसके बाद बार-बार उसकी दुकान में आने लगीं और रुपए लेने लगीं। इन्होंने कहा कि फाइन नहीं दिया तो तुम्हारी दुकान में छापा पड़ जाएगा। बदले में हमें नाश्ता कराओ तो तुम पर कार्रवाई रुकवा देंगे। रेस्टोरेंट में बने पकवान सागर इन्हें परोस देता था, खा-पीकर दोनों औरतें चली जाया करती थीं। इसी तरह हर रोज आकर करीब 5 हजार रुपए का चाय नाश्ता दोनों महिलाएं डकार गईं। तंग आकर सागर ने इन महिलाओं के बारे में पता किया तो ये फर्जी निकलीं, फिर थाने जाकर कारोबारी ने इनकी शिकायत की।
पुलिस को जानकारी मिली है कि इन महिलाओं ने और भी लोगों के साथ ठगी की है। इन दोनों महिलाओं से अन्य मामलों की भी पूछताछ की जा रही है। बहुत से दुकानदारों ने पुलिस के पास डर के मारे शिकायत ही नहीं की। कुछ तो इन्हें सच में फूड ऑफिसर समझकर इनके झांसे में आते रहे। इन महिलाओं को इनके घरों से ही पकड़ा गया है।