सीजी न्यूज आनलाईन डेस्क, 11 जनवरी। राजकुमार संतोषी की फ़िल्म ‘गांधी गोडसे एक युद्ध’ को सेंसर बोर्ड ने बिना किसी कट के पास कर दिया है।
फ़िल्म के ट्रेलर से पता चलता है कि इस फ़िल्म में गांधी और गोडसे के विचारों के टकराव को दिखाया गया है और इसे लेकर काफ़ी चर्चा भी हो रही थी। फिल्स से जुड़े एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में निर्देशक राजकुमार संतोषी ने कहा कि सेंसर बोर्ड के लोगों ने फ़िल्म की काफ़ी तारीफ़ की है। गोडसे के बारे में बात करते हुए उन्होंने कहा कि गोडसे की आवाज़ दबा दी गई थी जो कि उनके हिसाब से गलत है। उन्होंने कहा, “कई लोग जानना चाहते होंगे (गोडसे के विचार)। गोडसे ने एक कदम उठाया, सही या गलत ये फ़ैसला युवा करेंगे।”
उन्होंने कहा कि “मैं किसी पार्टी का नहीं हूं, ये एक प्रोपोगैंडा फ़िल्म नहीं है, मैंने पूरी इमानदारी से फ़िल्म बनाई है।”
“फ़िल्म में गांधीजी का पक्ष और गोडसे का पक्ष पूरी इमानदारी से रखा गया है।”
बडी़ खबर “गांधी गोडसे एक युद्ध” फ़िल्म बिना कट के सेंसर बोर्ड से पास,🔴 गोडसे ने एक कदम उठाया, सही या गलत ये फ़ैसला युवा करेंगे- संतोषी