दुर्ग 10 जनवरी । हेमचंद यादव विश्वविद्यालय दुर्ग द्वारा आयोजित अंतर महाविद्यालय युवोत्सव का आज शुभारंभ हुआ । वाद विवाद एवं तात्कालिक भाषण प्रतियोगिता में शासकीय खूबचंद बघेल महाविद्यालय भिलाई 3 में लगभग डेढ़ सौ से अधिक प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया।

निर्णायक के अलावा विश्वविद्यालय की ओर से पर्यवेक्षक के रुप में डॉक्टर प्रीता लाल उपस्थित थी । खालसा कॉलेज दुर्ग में आयोजित रंगोली एवं मेहंदी प्रतियोगिता में प्रतिभागियों ने उत्कृष्ट प्रदर्शन किया । विश्वविद्यालय की कुलपति डॉक्टर अरुणा पलटा ने प्रतियोगिता स्थल का भ्रमण कर विद्यार्थियों का हौसला बढ़ाया। इस अवसर पर विश्वविद्यालय के डीएसडब्ल्यू डॉ प्रशांत श्रीवास्तव एवं सहायक कुलसचिव हिमांशु शेखर मंडावी भी उपस्थित थे ।

दोनों महाविद्यालय द्वारा सराहनीय व्यवस्था की गई थी । जिसके लिए उनके प्राचार्य एवं सभी प्रभारी प्राध्यापक बधाई के पात्र हैं। 11 जनवरी को Quiz ,SKIT एवं शास्त्री एकल एवं समूह गायन हिंदुस्तानी की प्रतियोगिताएं आयोजित की गई है। हेमचंद यादव विश्वविद्यालय के द्वारा 10 से 13 जनवरी तक युवोत्सव का आयोजन किया गया है। इस दौरान स्पर्धा में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागियों को दक्षिण पूर्व ज़ोन द्वारा गुलबर्ग विश्वविद्यालय कर्नाटक में 27 से 31 जनवरी तक आयोजित महोत्सव में हेमचंद यादव विश्वविद्यालय का प्रतिनिधित्व करेंगे।

