भिलाई नगर 9 जनवरी । कृष्णा हायर सेकेंड्री विद्यालय रामनगर द्वारा “मेरा आविष्कार” विषय पर विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन किया गया । जिसमें कक्षा नवमी से बारहवी कक्षा तक के विद्यार्थियो ने ज्ञानवर्धक एवं आकर्षक मॉडल (स्टेटिक एवं वर्किंग) प्रस्तुत किये। जिसका अवलोकन डा. विजय लक्ष्मी प्रोफेसर वनस्पति शास्त्र साइन्स कालेज दुर्ग, डॉ अरुनेन्द्र तिवारी प्रोफेसर रसायन शास्त्र जामगाव एवं, डा. विकास दुबे प्रोफेसर भौतिक शास्त्र बीआईटी रायपुर द्वारा किया गया। अवलोकन के दौरान निर्णायको द्वारा विद्यार्थियों से विषय संबंधित प्रश्न पूछे गये। जिसमे विद्यार्थियों ने साहस ” के साथ संतोषप्रद उत्तर देकर निर्णायको को प्रभावित किया।

डॉ विकास दुबे ने विद्यार्थियों को ग्रीष्म कालीन “समर (Internship) इन्टरनशिप कैंप’ में भाग लेने के लिए प्रोत्साहित करे विद्यार्थियों की सराहना की। इस अवसर पर विद्यालय की डायरेक्टर श्रीमती राजवन्त कौर ने प्राचार्या श्रीमती रंजीत कौर शिक्षिकाओं में श्रीमती पुष्पा सेन, गीता चौरसिया, कुसुम, रौशनी. कार्यों को कुशलता एवं विद्यार्थियों को बधाई दी एवं अपने कार्यों को कुशलता से करते हुए आगे बढ़ने के लिए प्रोत्साहित भी किया। विद्यालय की प्राचार्या श्रीमती रंजीत कौर शैक्षणिक एवं पाठ्योत्तर गतिविधियों में कड़ी मेहनत एवं लगन साथ विद्यार्थियों का हौसला बुलन्द कर उन्हें शुभकामनाएँ दी। विद्यालय के डारेक्टर तरणदीप सिंग ने प्राचार्या, शिक्षकगण एवं विद्यार्थियो को बधाई दी एवं उन्हें प्रोत्साहित किया।

