🛑 चार साल से दिल्ली, हरियाणा, पंजाब, मध्यप्रदेश में पुड़िया बना होती है सप्लाई
सीजी न्यूज आनलाईन डेस्क, 7 जनवरी। यूपी के लखनऊ एसटीएफ ने नेपाल से चरस लेकर आ रहे तस्कर को गिरफ्तार कर लिया है।
आरोपी के पास से ढाई करोड़ रुपये की चरस बरामद हुई है।
एसटीएफ प्रभारी एसएसपी विशाल विक्रम सिंह ने बताया कि बीबीडी क्राउन मॉल के पास से बिहार पश्चिम के चम्पारण निवासी विजय शाह चरस के साथ पकड़ा गया है। उसके पास से दस किलो चरस मिली है। आरोपी ने बताया कि वह नेपाल से चरस लेकर आता है और उसे अलग अलग पुड़िया बना दिल्ली, हरियाणा, पंजाब और मध्य प्रदेश में सप्लाई करता है। विजय के मुताबिक वह चार साल से तस्करी में लिप्त है। स्पेशल टास्क फोर्स आरोपी से पूछताछ कर रही है।