दान लेने-देने के त्यौहार छेरछेरा पर ले ली माँ की जान♦दर्दनाक वारदात से दहला रायपुर

<em>दान लेने-देने के त्यौहार छेरछेरा पर ले ली माँ की जान♦दर्दनाक वारदात से दहला रायपुर</em>



🟦 काम धाम न करने की बात सुन निठल्ले बेटे का पारा हुआ हाई, मां की हत्या कर भाग रहा था, पकड़ा गया
रायपुर, 7 जनवरी। रायपुर के टेकारी इलाके में मां की हत्या करने वाले युवक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। घटना के बाद फरार हो चुके युवक को गांव से भागते हुए पुलिस ने पकड़ लिया। गिरफ्त में आने के बाद इसने मां की जिंदगी छीनने की असली वजह पुलिस को बताई। मामूली बात पर इस सनकी बेटे ने मां की हत्या कर दी है।
गौरतलब हो कि कमल ने अपनी मां फूलबाई के सिर पर फावड़ा मारकर उसकी जान ले ली थी। कमल ने पुलिस को बताया कि सुबह मां खाना बना रही थी। सब्जी बासी थी, मां सब्जी नहीं बनाने वाली थी। मैंने उसे कहा कि सब्जी बना दे मगर वह नहीं मानी। बस इस बात को लेकर मां को कमल खरी खोटी सुनाने लगा। मां ने पलटकर कह दिया काम-धाम तो करता नहीं है, सिर्फ खाने की बात। इतना सुनकर बेटे का पारा हाई हो गया, फावड़ा उठाकर दो-तीन बार मां के सिर पर उसने वार कर दिया जिससे बुजुर्ग फूलबाई की मौत हो गई। कमल ने जब अपनी मां की जान ली, उसके टेकारी गांव में सभी छेरछेरा मना रहे थे। दान देने-लेने के इस त्यौहार पर बेटे ने मां की जिंदगी ही ले ली, परिवार में अब मातम है। पुलिस ने कमल को पकड़कर कोर्ट में पेश किया। अदालत ने अब उसे रिमांड पर भेज दिया है।
पुलिस ने बताया कि कमल और उसका बड़ा भाई कमलेश यादव एक ही घर में अलग-अलग रहते थे। कमलेश अपनी पत्नी के साथ मजदूरी करने गया था। जब दोपहर के वक्त लौटा तो मां की लाश रसोई में पड़ी देखी। उसी ने पुलिस को खबर दी थी। कमलेश ने पुलिस को बताया कि मेरा भाई कमल यादव कोई काम नहीं करता था, मां से मिले पैसों पर ही अपना खर्च चलाता है एवं अपने शौक पूरे करता था। इसी वजह से उसने मां से मारपीट की और मार डाला।