बिग ब्रेकिंग-1 अप्रैल से इन 17 कारों का प्रोडक्शन हो जाएगा बंद, 🛑 सस्ती और छोटी कारें भी हैं शामिल, जानिए वजह..

बिग ब्रेकिंग-1 अप्रैल से इन 17 कारों का प्रोडक्शन हो जाएगा बंद, 🛑 सस्ती और छोटी कारें भी हैं शामिल, जानिए वजह..



सीजी न्यूज आनलाईन डेस्क, 3 जनवरी। आज की बडी़ और हैरान खबर यह है कि कई कार कंपनियां 1 अप्रैल 2023 से अपनी कारों के प्रोडक्शन को बंद करने जा रही हैं। वेब दुनिया की खबर के मुताबिक कार का प्रोडक्शन बंद करने वाली कंपनियों में होंडा, महिंद्रा, मारुति जैसी कंपनियां भी शामिल हैं।
इसके पीछे जो वजह बताई जा रही है दरअसल वह देश में अप्रैल से नए एमिशन नॉर्म्स लागू होना है हालांकि ये कोई नया नॉर्म्स नहीं है बल्कि BS6 का ही स्टेज-2 एमिशन नॉर्म्स होगा। नए नियम लागू होने से कारों की कीमतों में बढ़ोतरी होगी, वहीं दूसरी ओर नया एमिशन लागू होने के बाद कई कारों में बहुत से बदलाव करने होंगे जिसके चलते कारों की कीमत बढ़ना तय है। इस कारण से कंपनियां कारों के प्रोडक्शन को बंद भी कर देगी।
आपको आने वाले समय में काफी कम डीजल कारें देखने को मिलेंगी और डीजल इंजन वाली छोटी कारें तो बहुत कम हो सकती हैं। इन कारों में छोटी और सस्ती कारें भी शामिल हैं, जो मीडिल क्लास की पसंद हैं। वेब दुनिया की खबर के अनुसार अभी शुरुआती दौर में कुल 17 ऐसी कारें हैं जो अप्रैल से पहले बाजार से हटा दी जाएंगी।होंडा आने वाले नए उत्सर्जन मानदंडों के कारण होंडा जैज़, होंडा डब्ल्यूआर-वी, होंडा अमेज़ डीजल, होंडा सिटी 4 जेन और नई होंडा सिटी 5 जेनरेशन डीजल जैसी कारों को बाजार से बंद कर देगी।
बाजार में कम डिमांड के चलते महिंद्रा भी अपनी अल्टूरस G4 (Mahindra Alturas G4), मराजो (Marazzo) और KUV100 जैसी कारों का प्रोडक्शन भी बंद कर दिया जाएगा। मारुति सुजुकी जैसी कार निर्माता कंपनी तो काफी पहले से ही डीजल कार बनाना बंद कर चुकी है। मारुति सुजुकी ऑल्टो 800, होंडा जैज, होंडा डब्ल्यूआर-वी, होंडा अमेज डीजल, होंडा सिटी चौथी पीढ़ी, होंडा सिटी 5वीं जेन डीजल, महिंद्रा अल्टुरस G4, महिंद्रा मराज़ो, महिंद्रा केयूवी100, स्कोडा सुपर्ब, स्कोडा ऑक्टेविया, रेनो क्विड 800, हुंडई i20 डीजल, हुंडई वेरना डीजल, टाटा अल्ट्रोज़ डीजल, निसान किक्स कार का प्रोडक्शन बंद होने के पूरे चांस हैं।
गौरतलब हो कि नए एमिशन को RDE (रियल ड्राइविंग एमिशन) नॉर्म्स भी कहा जा रहा है। इसके चलते कई वाहन बंद किए जा सकते हैं। RDE वाहन में दिया गया एक ऐसा ऑनबोर्ड सेल्फ डायग्नोस्टिक डिवाइस है जो वाहन के रियल टाइम में वाहन के ड्राइविंग एमिशन को मॉनिटर करता है।