कांग्रेस की राष्ट्रीय कार्यसमिति का चुनाव होगा रायपुर में अगले महीने के इस तारीख को 3 दिन तक अधिवेशन
रायपुर, 2 जनवरी। ऑल इंडिया कांग्रेस का अधिवेशन बैठक रायपुर में 24-26 फरवरी तक होगा। दिल्ली में आज कांग्रेस की अहम बैठक में तिथियों का निर्णय लिया गया, इसे लेकर कांग्रेस ने प्रेस कॉन्फ्रेंस भी ली।
कांग्रेस वर्किंग कमेटी का होगा चुनाव
कांग्रेस ने यह बैठक फरवरी के अंतिम सप्ताह 24, 25 और 26 फरवरी में आयोजित करने का निर्णय लिया है। ऑल इंडिया कांग्रेस की इस बैठक में कांग्रेस का प्लेनरी सेशन पॉलिटिकल, इकोनॉमिक, इंटरनेशनल अफेयर्स, खेती- किसानी, सामाजिक न्याय युवा शिक्षा – रोजगार जैसे विषयों पर चर्चा होगी। बैठक में कांग्रेस वर्किंग कमेटी का इलेक्शन भी होना तय किया गया है।