शिवनाथ महोत्सव में तट पर टिमटिमाएंगे 21 हजार दीपक, 11 महा आरतियों सहित दिन भर उत्सव

<em>शिवनाथ महोत्सव में तट पर टिमटिमाएंगे 21 हजार दीपक, 11 महा आरतियों सहित दिन भर उत्सव</em>



🔵 रायपुर, राजनांदगांव, बिलासपुर, कवर्धा, बेमेतरा, गोंदिया, नागपुर और एमपी से दुर्ग पहुंचते हैं युवा
भिलाई नगर, 31 दिसंबर। नव वर्ष के पहले दिन रविवार को दुर्ग जिले के महमरा एनीकट तट पर शिवनाथ महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है जिसमें सुबह 10 बजे से लेकर देर शाम तक कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। इसमें 21 हजार दियों से दीपदान और 11 महाआरती का कार्यक्रम आकर्षण का केंद्र होगा। इस कार्यक्रम में सांसद विजय बघेल सहित अन्य बड़े नेता और इसे देखने के लिए राजधानी रायपुर, राजनांदगांव, कवर्धा, बेमेतरा बिलासपुर सहित नागपुर, गोंदिया और मध्य प्रदेश तक से लोग आते हैं।
गौरतलब हो कि शिवनाथ महोत्सव की तैयारियां लगभग पूरी हो चुकी हैं। आयोजन समिति से वरुण जोशी ने बताया कि यह कार्यक्रम का तीसरा साल है। वर्ष 2020 में शिवनाथ नदी लीज मुक्त हुई थी, तभी से दुर्ग शहर के युवा वर्ष के पहले दिन शिवनाथ महोत्सव का आयोजन करते आ रहे हैं। कार्यक्रम में भव्य आतिशबाजी के साथ ही संगीत उत्सव और आर्केस्ट्रा व डीजे का आयोजन किया जाता है। हर साल यहां हजारों की संख्या में लोग पहुंचते हैं। इनके द्वारा 21 हजार दिए जलाए जाते हैं। 11 अलग-अलग महाआरती का आयोजन किया जाता है। शिनवाथ नदी तट पर होने वाली इस महाआरती का नजारा देखने लायक होता है। 21 हजार दिए जलाने के चलते पूरा का पूरा शिनाथ नदी का तट दियों की टिमटिमाहट से भर जाता है। इस कार्यक्रम की ख्याति पूरे छत्तीसगढ़ में फैल गई है।