हेमचंद यादव विश्वविद्यालय दुर्ग में वार्षिक परीक्षा हेतु रेगुलर एवं प्राइवेट के एक लाख साठ हजार स्टूडेंट ने किया आवेदन, वार्षिक परीक्षाएं ऑफलाइन मोड पर कब होगी प्रारंभ पढ़ें पूरी खबर

हेमचंद यादव विश्वविद्यालय दुर्ग में वार्षिक परीक्षा हेतु रेगुलर एवं प्राइवेट के एक लाख साठ हजार स्टूडेंट ने किया आवेदन, वार्षिक परीक्षाएं ऑफलाइन मोड पर कब होगी प्रारंभ पढ़ें पूरी खबर



दुर्ग 31 दिसंबर । हेमचंद यादव विश्वविद्यालय दुर्ग द्वारा ऑफलाइन पद्धति से आयोजित की जाने वाले सत्र 2022-23 की वार्षिक परीक्षाओं हेतु लगभग एक लाख साठ हजार आवेदन पत्र प्राप्त हुए हैं। पिछले वर्ष ऑनलाइन रूप से आयोजित वार्षिक परीक्षा हेतु लगभग दो लाख से अधिक आवेदन प्राप्त हुए थें। यह जानकारी देते हुए विश्वविद्यालय के परीक्षा उपकुलसचिव, डाॅ. राजमणि पटेल ने बताया कि वार्षिक परीक्षा हेतु परीक्षा आवेदन ऑनलाइन रूप से जमा करने की तिथि समाप्त हो चुकी हैं विद्यार्थियों की मांग पर 200/- विलंब शुल्क के साथ 02 जनवरी 2023 तक परीक्षा आवेदन पत्र ऑनलाइन रूप से भरने का विद्यार्थियों को अंतिम अवसर प्रदान किया गया है।
डाॅ. पटेल ने बताया कि सभी नियमित एवं स्वाध्यायी विद्यार्थियों की प्रायोगिक परीक्षाएं फरवरी माह में आयोजित की जायेंगी। इस संबंध में सभी परीक्षा केन्द्रों पर बाह्य परीक्षकों की सूची उपलब्ध करायी जा रही है। ये प्रायोगिक परीक्षाएं 1 से 28 फरवरी के मध्य आयोजित होंगी, तथा वार्षिक परीक्षाएं होली के पश्चात् मार्च के दूसरे सप्ताह से आयोजित होंगी।विश्वविद्यालय के अधिष्ठाता छात्र कल्याण, डाॅ. प्रशांत श्रीवास्तव ने बताया कि विश्वविद्यालय की सेमेस्टर परीक्षा के अधिकांश उत्तर पुस्तिकाएं विश्वविद्यालय के गोपनीय विभाग में स्थित मूल्यांकन केन्द्र पर पहुंचने का क्रम जारी है। अबतक लगभग पचास हजार से ज्यादा उत्तर पुस्तिकाएं विषेषज्ञ प्राध्यापकों को मूल्यांकन हेतु प्रदान की जा चुकी हैं। शेष उत्तरपुस्तिकाएं भी जनवरी के प्रथम सप्ताह मेें मुल्यांकनकर्ताओं को प्रेषित कर दी जायेंगी। डाॅ. श्रीवास्तव ने गोपनीय विभाग के अधिकारियों से चर्चा कर बताया कि सेमेस्टर परीक्षाओं में एमकाॅम के परीक्षा परिणाम सबसे पहले घोषित किये जाने की संभावना हैं। विश्वविद्यालय की कुलपति सेमेस्टर परीक्षाओं के मूल्यांकन कार्य पर कड़ी नजर रख रही हैं।
कुलपति, डाॅ. पल्टा ने अधिकारियों की बैठक में यह निर्देशित किया है कि सेमेस्टर परीक्षाओं के परिणामों की घोषणा 10 जनवरी 2023 से किये जाने के समुचित प्रबंध किये जाये। डाॅ. पल्टा ने परीक्षा मूल्यांकन कार्य में तेजी लाने हेतु अवकाश के दिनों में भी कार्य करने के निर्देश विश्वविद्यालय के
परीक्षा विभाग के अधिकारियों एवं कर्मचारियों को दिये हैं।