पीएम की मां के निधन पर शोकाकुल सीएम
रायपुर, 30 दिसंबर। पीएम नरेंद्र मोदी की माता जी हीरा बेन का आज सुबह कुछ देर पहले अहमदाबाद में निधन हो गया।
सीएम भूपेश बघेल ने ट्वीट कर अपनी श्रद्धांजलि दी है। बघेल ने कहा कि माननीय प्रधानमंत्री जी को मातृ शोक का दुखद समाचार प्राप्त हुआ।
माँ का जाना जीवन से मुख्य आधार स्तंभ के ढह जाने जैसा होता है। एक ऐसी क्रिया जिसकी शून्यता सदैव अनुभव होती है।