” पाकिस्तान को भारत से जोड़िए हम आपका अभिनंदन करने को तैयार हैं”🔵 जगद्गुरु शंकराचार्य ने रायपुर में कहा

” पाकिस्तान को भारत से जोड़िए हम आपका अभिनंदन करने को तैयार हैं”🔵 जगद्गुरु शंकराचार्य ने रायपुर में कहा



🟫 कल्पना में ही हो रही जोड़ तोड़, पहले तय होना चाहिए कि हमें जोड़ना क्या है?
रायपुर, 29 दिसंबर। ज्योतिष पीठाधीश्वर जगद्गुरु शंकराचार्य अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती ने रायपुर में मीडिया से बातचीत में भारत जोड़ो यात्रा पर बड़ी बात कही है। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान को भारत से जोड़िए हम आपका अभिनंदन करने को तैयार हैं। भारत को जोड़ने का अभियान जरूर चलाया जाना चाहिए लेकिन पहले यह तय होना चाहिए कि हमें जोड़ना क्या है? हम कल्पना कर लेते हैं कि टूट रहा है लेकिन क्या? कल्पनाओं में ही तोड़ रहे हैं और कल्पनाओं में जोड़ रहे हैं। बेहतर होगा जो प्रामाणिक तौर पर टूटा है उसे जोड़ा जाए। प्रामाणिक तौर पर भारत का बंटवारा करके पाकिस्तान बनाया गया। बांग्लादेश भी भारत भूमि का ही हिस्सा था। अगर जोड़ना ही है तो पाकिस्तान और बांग्लादेश को जोड़ें, जो हमसे अलग कर दिए गए। जो सच में टूटा है, उसे जोड़ें।