🟧 स्टॉक खाली करने के लिए कई बड़े ऑफर्स
सीजी न्यूज आनलाईन डेस्क, 29 दिसंबर। भारत की सबसे बड़ी कार मैकर कंपनी मारुति सुजुकी जनवरी में अपनी कारों की कीमतें बढ़ाने जा रही है। कंपनी ने ऑल्टो, एस- प्रेसो, डिजायर और ईको पर पिछले महीने की तुलना में कैश डिस्काउंट बढ़ा दिया है। कंपनी दिसंबर में सियाज, बलेनो और इग्निस जैसे प्रीमियम मॉडल्स पर आकर्षक ऑफर दे रही है हालांकि, मारुति ने नई वैगनआर और सेलेरियो पर डिस्काउंट कम कर दिया है। ब्रेजा और अर्टिगा पर कोई ऑफर नहीं है।
गौरतलब हो कि टाटा मोटर्स भी जनवरी से अपने पैसेंजर व्हीकल्स की कीमत बढ़ाने का ऐलान कर चुकी है। कंपनी कैश डिस्काउंट और एक्सचेंज बेनीफिट्स ऑफर कर रही है। कंपनी अपने स्पोर्ट्स यूटिलिटी व्हीकल (एसयूवी) सफारी और हैरियर के अलावा टियागो और टिगोर जैसे अन्य मॉडलों पर छूट दे रही है जबकि महिंद्रा एंड महिंद्रा अपने व्हीकल्स पर 1 लाख तक के डिस्काउंट ऑफर कर रही है। ह्युंडई अपने औरा, ग्रैंड आई 10 और आई 20 जैसे मॉडल्स पर 43 से 63 हजार रुपए तक के डिस्काउंट ऑफर कर रही है। जीप अपनी एसयूवी मेरिडियन पर 2 लाख 50 हजार तक का मैक्सिमम डिस्काउंट दे रही है। कंपनी ने इसे इसी साल मई में लॉन्च किया था, जो एंट्री लेवल एसयूवी कंपस पर बेस्ड है। कंपस पर डेढ़ लाख तक का मैक्सिमम डिस्काउंट मिल रहा है। वहीं जापानी कार मैकर कंपनी निसान अपने मेगनाइट और किक्स पर 55 से 70 हजार रुपए तक के डिस्काउंट ऑफर दे रही है। स्कोडा और फॉक्सवैगन सिस्टर कंपनियां अपनी कारों पर 50 हजार से सवा लाख तक के डिस्काउंट दे रही हैं। स्कोडा ह्युंडई क्रेटा की राइवल अपनी एसयूवी कुशाक पर 1 लाख 25 हजार रुपए तक का डिस्काउंट दे रही है। कुशाक हाल ही में ग्लोबल एनकेप में हुए क्रेश टेस्ट में नए प्रोटोकॉल के तहत 5 स्टार सेफ्टी रैटिंग हासिल की थी। इसी आर्किटेक्चर पर बेस्ड फॉक्सवैगन की टाइगुन पर 1 लाख का डिस्काउंट मिल रहा है। टाइगुन ने भी ग्लोबल एनकेप के क्रेश टेस्ट में 5 स्टार सेफ्टी रैटिंग हासिल किए थे। होंडा अपनी डब्ल्यूआर-वी क्रॉसओवर और होंडा सिटी (5th जनरेशन) सेडान पर 75 हजार रुपए तक के डिस्काउंट दे रही है। हालांकि, होंडा सिटी के सिर्फ सिलेक्टेड वैरिएंट्स पर ही ऑफर दिए जा रहे हैं। आरडीआई नॉर्म्स के कारण होंडा सिटी का डीजल वैरिएंट जल्द ही बंद हो सकता है।
कंपनियां कस्टमर ऑफर, एक्सचेंज बोनस, कॉर्पोरेट ऑफर, कैश डिस्काउंट, एक्सेसरीज ऑफर, लॉयल्टी बेनीफिट जैसे कई ऑफर्स दे रही हैं। इन ऑफर्स का फायदा लेने के लिए आपके पास सिर्फ 2 दिन ही बाकी हैं। यदि कस्टमर कार को इन तीन दिन में बुक करते हैं तब उसे पुरानी कीमत पर ही डिलिवरी मिलेगी।
विदित हो कि हर साल दिसंबर में कंपनियां ईयरएंड ऑफर लेकर आती हैं। इस ऑफर में ग्राहकों को कई फायदे मिल जाते हैं। कार कंपनियां दिसंबर में कार का प्रोडक्शन बंद कर देती हैं। ऐसा इसलिए होता है, क्योंकि नए साल में कार का मॉडल बदल जाता है यानि 2023 में कोई ग्राहक 2022 का मॉडल नहीं खरीदेगा। ऐसे में वो अपना स्टॉक खाली करने के लिए कई बड़े ऑफर्स लेकर आती हैं। कई डीलर्स अपनी तरफ से ग्राहकों को एक्स्ट्रा बेनीफिट देते हैं।
कार लूट लो आफर, लास्ट दो दिन जबरदस्त छूट, मारुति 75 हजार, टाटा 1 लाख तो जीप की कारें ढाई लाख रुपए मिल रही सस्ती, देखें कंपनियों की ऑफर लिस्ट