मृत बालिका को दिलाई जल समाधि 🛑 तीन दिन बाद शव पानी में ऊपर आने से मचा हड़कंप

<em>मृत बालिका को दिलाई जल समाधि 🛑 तीन दिन बाद शव पानी में ऊपर आने से मचा हड़कंप</em>



सीजी न्यूज आनलाईन डेस्क, 27 दिसंबर। कोटा की रेलवे कॉलोनी थाना क्षेत्र के चम्बल स्टाइल ब्रिज के पास नदी में एक बालिका का शव मिलने से हड़कंप मच गया है। मृत बालिका की पहचान बालापुरा माताजी चौक कुन्हाड़ी निवासी यश्वी पुत्री संजीव कुमार सेन के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि तीन दिन पहले ही बालिका की बीमारी के चलते मौत होने पर परिजनों द्वारा शव को जल समाधि दी गई थी। रेलवे कॉलोनी थाना पुलिस मामले की जांच कर रही है।
रेलवे कॉलोनी थाना एएसआई जनक लाल ने बताया कि चम्बल रेलवे ब्रिज के नीचे एक बालिका का शव होने की सूचना मिली। पुलिस मौके पर पहुंची और मृत बालिका के शव को पानी के बाहर निकलवाया। शव पत्थर से बंधा हुआ मिला, आस-पास के लोगों से पूछताछ के बाद उसकी पहचान नहीं होने से शव को एमबीएस अस्पताल की मरच्युरी में रखवाया गया। अनुसंधान के दौरान बालिका की बीमारी से मौत होना सामने आया। जिस पर जेकेलोन अस्पताल के रिकॉर्ड की जांच करने पर उसकी पहचान यश्वी पुत्री संजीव कुमार सेन के रूप में हुई। पुलिस पूछताछ में सामने आया कि बालिका का पिता संजीव कुमार सेन धौलपुर निवासी है जो 20 साल से माताजी चौक बालापुरा कुन्हाड़ी में परिवार सहित रहता है। संजीव सेन को एक लड़का व 2 लडकियां थीं। यश्वी दूसरे नंबर की बेटी जो एचकेजी में पढती थी। बीमारी के चलते टाइफाइड बिगड़ने से उसे जेकेलोन अस्पताल में भर्ती कराया गया था।जहां चिकित्सकीय जांच के दौरान बालिका को टीबी की बीमारी होने पाया गया जिससे उसके दिमाग में पानी भर गया था। जेकेलोन अस्पताल के डॉ जयसूर्या डॉ पंकज कुमार द्वारा बच्ची काऑपरेशन कराया गया लेकिन ऑपरेशन के बाद बालिका को दौरे पड़ना शुरू हो गया, जिसके चलते 23 दिसंबर शनिवार की दोपहर 3 बजे के लगभग जेकेलोन अस्पताल में उसकी उपचार के दौरान मौत हो गई। मृत बालिका के पिता संजीव कुमार ने बताया कि सामाजिक रीति रिवाज के अनुसार सूर्यास्त से पहले 23 दिसंबर को संजय नगर पुलिया की पास चम्बल नदी में बालिका को जल समाधि दी गई थी। पीड़ित के पिता द्वारा बालिका का डेथ सर्टिफिकेट पेश किया गया तो विधिक कार्रवाई के बाद शव परिजनों को सौंपा गया है।