नर्स को खुदकुशी के लिए दुष्प्रेरित करने वाला प्रेमी स्टेशन से गिरफ्तार

<em>नर्स को खुदकुशी के लिए दुष्प्रेरित करने वाला प्रेमी स्टेशन से गिरफ्तार</em>



🔴 शादी से इंकार करने पर नर्स ने दे दी जान
रायपुर, 24 दिसंबर। दुर्ग जिला पुलिस ने जहां डेढ़ साल से फरार बलात्कार के आरोपी को अंबिकापुर जाकर धरदबोचा वहीं प्रेमी की वादाखिलाफी से परेशान महिला की खुदकुशी बाद औरंगाबाद भागने की फिराक में लगे आरोपी प्रेमी को राजधानी पुलिस ने स्टेशन से गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी का चार साल पहले से ही महिला से प्रेम संबंध था। शादी से इंकार करने से नाराज महिला ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। वह पेशे से नर्स थी। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ धारा 306 के तहत अपराध दर्ज किया है।
मिली जानकारी के मुताबिक मुजीबर रहमान तरूण नगर पंडरी निवासी ने थाना में रिपोर्ट दर्ज कराई कि उसके तरूण नगर स्थित मकान के कमरा नंबर 7 में किराये से रहने वाली मधू मनहर ने अपने कमरे में चुन्नी से फांसी लगा ली है। जिस पर धारा 174 दर्ज कर जांच की जा रही थी। इस दौरान मृतका के परिजनों तथा गवाहों से पूछताछ में पता लगा कि कुछ साल पहले मृतका को उसके पति ने छोड़ दिया था। जिसके बाद वह 2019 से एक अस्पताल में नर्स का काम कर रही थी और तरूण नगर में किराये के मकान मेे रहती थी। मृतका का देवेन्द्र पंकज उर्फ विक्की से प्रेम संबंध था। दोनों एक दूसरे से विवाह करना चाहते थे। देवेन्द्र ने एक दिन मधू से वीडियोकॉल पर बात कर अपने पारिवारिक तथा बेरोजगारी की समस्या बताई और मधू से शादी करने से मना कर दिया। इस बात से नाराज महिला ने शादी से मना करने एवं धोखा देने कारण फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। इस मामले में आरोपी प्रेमी आज जब औरंगाबाद भागने की फिराक में था तभी बताए गए हुलिए और स्थान को चिंहांकित कर रेलवे स्टेशन के पास से उसे पकड़ पूछताछ की गयी। तब आरोपी ने अपराध करना स्वीकारा। आरोपी को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से एक मोबाइल जब्त किया गया है।