छत्तीसगढ़ की खबर : शराबी शिक्षक ने की शिक्षक पत्नी की हत्या, थाने पहुंच किया समर्पण

छत्तीसगढ़ की खबर : शराबी शिक्षक ने की शिक्षक पत्नी की हत्या, थाने पहुंच किया समर्पण


गरियाबंद 24 दिसंबर । गरियाबंद में शराबी शिक्षक ने शराब पीने से रोकने पर शिक्षिका पत्नी की हत्या लोहे के पाइप से सर फोड़ कर दी । पत्नी का कसूर सिर्फ इतना था कि उसने शिक्षक को शराब पीने से मना किया था घटना गरियाबंद के मजारकटा गांव की है ।


गरियाबंद पुलिस ने बताया कि आरोपी पति डोमन ध्रुव इंदागांव में तो उनकी पत्नी मीना ध्रुव गंजईपुरी गांव में शिक्षक शिक्षिका थे । दोनों का 10 साल का बालक भी है। बीती देर रात 12:00 बजे के करीब नशे में धुत शिक्षक और अधिक शराब पी रहा था । शिक्षिका ने जब शराब पीने से मना किया तो लोहे के पाइप से उसने पत्नी का सर फोड़ दिया। वार इतना घातक था कि पत्नी की घर पर ही मौत हो गई।

घटना के बाद शराबी शिक्षक खुद थाने पहुंच गया और पुलिस के समक्ष स्वयं को गिरफ्तार कर लेने की गुहार लगाता रहा एवं बताया कि उसने पत्नी की हत्या की है। यह सुनकर पुलिस के होश उड़ गए पुलिस उसे लेकर वापस घर पहुंचे तो लहूलुहान पत्नी की लाश पड़ी थी और पास बालक रो रहा था । हत्या करने वाले शिक्षक की भी तबीयत बिगड़ने लगी अब उसे अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा । रात भर दो पुलिस वालों की ड्यूटी आरोपी शिक्षक के साथ अस्पताल में लगाई गई । इसके बाद सुबह पुलिस ने मामले की विवेचना कर पर्याप्त साक्ष्य जुटाए । घटना के बाद बड़ा सवाल यह कि बच्चों को अच्छे संस्कार देने की जिम्मेदारी जिन शिक्षक पर होती है अगर वही इस कदर नशा करेंगे तो आने वाली पीढ़ी कैसे संस्कारवान बनेगी।