अकेले दम पर चुनाव लड़ने की है तैयारी, जनता का प्रेम हमें जितवाएगा-रेणू जोगी

<em>अकेले दम पर चुनाव लड़ने की है तैयारी, जनता का प्रेम हमें जितवाएगा-रेणू जोगी</em>



🟫 राजनीतिक मंशा से ऋचा के खिलाफ हुई है एफआईआर
सीजी न्यूज आनलाईन डेस्क, 24 दिसंबर। पिछले विधानसभा चुनाव में छत्तीसगढ़ में तीसरी बडी़ पार्टी के रूप में उभरी जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ (जोगी कांग्रेस) आगामी विस चुनाव 2023 में सभी 90 सीटों पर चुनाव लड़ने की तैयारी में नहीं है इसलिए वह छग के मध्य क्षेत्र की मैदानी सीटों पर ही जोर आजमाएगी। पार्टी ने पिछली बार बसपा के साथ गठबंधन किया था लेकिन इस बार जोगी कांग्रेस अकेले दम पर चुनाव लड़ने की तैयारी कर रही है। पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. रेणू जोगी ने यह खुलासा किया है।
उन्होंने कहा कि इस बार अजीत जोगी के बिना चुनाव लड़ना हमारे लिए मुश्किल की घड़ी है, लेकिन उनका जनता के दिल प्रेम ही हमें विजयी बनाएगा। विधायक धर्मजीत को पार्टी से निष्कासित करना बहुत कठिन फैसला रहा, वो छोटे भाई जैसे हैं लेकिन उन्होंने विषम परिस्थिति खड़ी कर दी थी। पार्टी से निष्कासित नहीं करते तो वे जोगी जी के सपने को खत्म कर देते। पार्टी के विस्तार का प्लान अमित देख रहे हैं। लोग अभी जोगीजी को नहीं भूले हैं, जनता को हमसे उम्मीदें हैं। वर्तमान में संगठन मजबूत है, और मजबूत करने के लिए अमित ने पदयात्रा भी निकाली है। समय के साथ अगर कुछ बदलाव करने पड़े, तो जरूर करेंगे। पिछले चुनाव में बसपा के साथ गठबंधन नहीं किया होता तो और सीटें आ सकती थीं। इस बार हम बिना किसी गठबंधन के चुनाव लड़ेंगे। जोगी कांग्रेस को आज भी लोग पसंद कर रहे हैं और यह तीसरे मोर्चे की तरह इस चुनाव में नजर आएगी। उन्होंने बताया कि राजनीतिक मंशा से ऋचा पर एफआईआर दर्ज की गई है। ऋचा के दादा ने रेलवे में नौकरी की, चचेरे भाई डेंटिस्ट है, चाचा भी बैंक में रहे हैं। सभी ने आदिवासी जाति प्रमाण पत्र लगाकर नौकरी ली थी। पुलिस को इसकी जांच भी करनी चाहिए।