कोरोना के बढ़ते मामले को देखते हुए चीन से आने वाली फ्लाइट पर रोक लगाएं, छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री ने की केंद्र सरकार से अपील

कोरोना के बढ़ते मामले को देखते हुए चीन से आने वाली फ्लाइट पर रोक लगाएं, छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री ने की केंद्र सरकार से अपील


रायपुर 22 दिसंबर । छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघले ने चीन में बढ़ते कोरोना केस को लेकर सरकार से एक अपील की है. अपनी अपील में सीएम बघेल ने केंद्र से चीन से आने वाली सभी फ्लाइट्स बंद करने की मांग की है. कोरोना के जिस नए BF.7 वैरिएंट ने चीन में कोविड को इतनी तेजी से फैलाया है, उसके 5 केस भारत में भी मिल गए हैं. इनमें से तीन केस गुजरात से एवं दो व्यक्ति उड़ीसा से संक्रमित पाए गए हैं।

चीन से आ रहीं कोरोना संक्रमण की भयावह तस्वीरों के बीच छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने भारत सरकार से चीन से आने वाली फ्लाइट्स पर रोक लगाने की अपील है।
उन्होंने कहा कि चीन में ओमिक्रॉन का सब वैरिएंट BF.7 तेजी से फैल रहा है. वहां, रिकॉर्ड मामले भी सामने आ रहे हैं.
दुर्ग जिले के अपने पाटन विधानसभा के जमराव ग्राम में मीडिया से बात करते हुए मुख्यमंत्री बघेल ने कहा कि दुनिया में कोरोना के बढ़ते मामलों से से भारत सरकार को सबसे पहले चीन से आने वाली उड़ानों पर रोक लगानी चाहिए. वहां से आने वाले लोगों को क्वारंटीन करना चाहिए. तभी सभी भारतीय और खास तौर पर छत्तीसगढ़ के लोगों का कोरोना से बचाव होगा. बता दें कि कोरोना के जिस नए BF.7 वैरिएंट ने चीन में कोविड को इतनी तेजी से फैलाया है, उसके 5 केस भारत में भी मिल गए हैं. इनमें से 3 केस गुजरात तो 2 मामले उड़ीसा से सामने आए हैं।