दुर्ग एसपी डॉक्टर अभिषेक पल्लव सहित छत्तीसगढ़ के 27 अफसर को राष्ट्रीय पदक
दुर्ग 14 अगस्त । दुर्ग पुलिस अधीक्षक डॉ अभिषेक पल्लव सहित छत्तीसगढ़ के 27 पुलिस अफसरों को राष्ट्रीय स्तर पर मेडल दिए जाएंगे। 14 अगस्त को इसकी घोषणा केंद्रीय गृह मंत्रालय ने कर दी है। 15 अधिकारियों को वीरता, 10 को मेरिटोरियस सर्विस मेडल और 2 दो पुलिस मेडल दिया जा रहा है। वीरता मेडल हासिल करने वालों में दुर्ग जिले के पुलिस अधीक्षक अभिषेक पल्लव का भी नाम है। पल्लव ने दंतेवाड़ा जैसे नक्सल इलाके में सेवा दी है। राष्ट्रपति मेडल पाने वालों में सीआईडी के पुलिस महानिरीक्षक डॉक्टर संजीव शुक्ला शामिल हैं। बस्तर के पुलिस महा निरीक्षक पी सुंदरराज को भी मेडल दिया जा रहा है।
सराहनीय सेवा पदक:-
सुंदरराज पी आईजी बस्तर रेंज
ओपी पाल आईपीएस पुलिस मुख्यालय
राजेश कुकरेजा ओएसडी सारंगढ़ बिलाईगढ़,
विजय पांडेय एसपी एसटीएफ दुर्ग
रतिराम नेताम कंपनी कमांडर 19 पोखरन बटालियन सीएएफ जगदलपुर
रामनरेश यादव सब इंस्पेक्टर मानपुर राजनांदगांव
जितेंद्र सिंह एएसआई सीआईडी रायपुर
खेमराज जैन एएसआई प्रतापपुर काँलेर
एन रमैया राव प्रधान आरक्षक पुलिस हेड क्वार्टर रायपुर
जयंत कुमार पैकरा प्रधान आरक्षक एसटीएफ बघेरा दुर्ग
राष्ट्रपति वीरता पदक:
डाक्टर अभिषेक पल्लव दुर्ग एसपी,
मालिक राम निरीक्षक,
अलरिक लकरा सब इंस्पेक्टर
, महेंद्र पोटाई सब इंस्पेक्टर,
सुक्कू राम नाग प्रधान आरक्षक,
जयलाल उड़के प्रधान आरक्षक,
कनेर उसेंडी सीटी,
श्याम किशोर शर्मा एसआई,
रामावतार पटेल एएसआई पीएमजी,
दिलेश्वर कुमार सोनवानी पीएमजी, प्लाटून कमांडर
हजारी लाल मौर्या एएसआई पीएमजी, सुक्कू राम नरेटी एएसआई, बलराम उसेंडी एसआई पीएमजी, राजकुमार सलाम प्रधान आरक्षक पीएमजी, हरिशंकर प्रताप सिंह कंवर निरीक्षक पीएमजी