4थी जूनियर (बॉय) नेशनल बॉक्सिंग चैम्पियनशिप के लिए 15 सदस्यी प्रदेश टीम रवाना,

4थी जूनियर (बॉय) नेशनल बॉक्सिंग चैम्पियनशिप के लिए 15 सदस्यी प्रदेश टीम रवाना,


भिलाई नगर 16 दिसंबर । 4th जूनियर (बॉय) नेशनल बॉक्सिंग चैम्पियनशिप 17 से 22 दिसंबर तक पटना बिहार मे आयोजित है, इस प्रतियोगिता में छत्तीसगढ़ राज्य की टीम 15 दिसंबर को सुबह पटना के लिए रवाना हो चुकी है।

बॉक्सिंग एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष आर राजेंद्रन ने बताया कि ,इस प्रतियोगिता मे भाग लेने हेतु छ ग बॉक्सिंग संघ 1 माह पूर्व सिलेक्शन ट्रायल किया गया एवं सेक्टर 2 भिलाई मे कैम्प लगाया गया । टीम मे चयनित खिलाड़ी इस प्रकार है।
1 रजनीश यादव 46 किलो(भिलाई)
2 मनीष साहु 48 किलो (भिलाई)
3 वसीम खान 50 किलो (भिलाई)
4 निखिल 52 किलो (भिलाई)
5 ब्रुकलिन एडवर्ड रॉड्रिक्स (बिलासपुर) 54 किलो
6 अंश कुमार यादव 57 किलो (भिलाई)
7 एन कुश रेड्डी 60 किलो (भिलाई)
8 शौर्य शंकर राव 63 किलो (रायपुर)
9 बृजेश गुप्ता 66 किलो (भिलाई)
10 रोहन ठाकुर 70 किलो (भिलाई)
11 ऋषि सिंह 80 किलो (भिलाई)। टीम के कोच के के धस्माना, मेनेजर ललित शिखा, एफिशिएंट सी एम ठाकुर ,आर. राजेंद्रन ड्यूटी टेक्निकल है।