सीजी न्यूज आनलाईन डेस्क, 16 दिसंबर। बीती रात एक युवक ने प्रिंसिपल की हत्या कर दी। आरोपी को शक था कि उसकी गर्लफ्रेंड से प्रिंसिपल का अवैध संबंध है जिसके चलते उसने हत्या की प्लानिंग की और घर में घुसकर प्रिंसिपल के सिर पर हथौड़े से वार किया और उनके सिर पर गमला पटक दिया।

पुलिस ने बताया कि घटना कल रात की है। बिलासपुर के तारबाहर थाना क्षेत्र अंतर्गत लिंक रोड निराला नगर के यश बैंक गली के समीप निवासी प्रदीप श्रीवास्तव (62 वर्ष) हायर सेकेंडरी स्कूल पचपेडी़ में प्राचार्य हैं। उनकी पत्नी अनिता श्रीवास्तव तिफरा के परसदा स्थित हाईस्कूल में प्राचार्य हैं। घर में दोनों पति-पत्नी रहते थे। उनके दो बच्चे शहर से बाहर रहकर पढ़ाई करते हैं। कल रात अनिता घर के ऊपरी मंजिल में थी और प्रदीप श्रीवास्तव पोर्च के पास तभी किसी अनजान युवक ने उनके सिर पर हमला कर दिया। विवाद की आवाज सुन पडो़सी श्रीमती अग्रवाल और भाई बाहर निकले।

लेकिन तब तक हमलावर भाग गया। पडो़सियों ने देखा कि प्रदीप श्रीवास्तव पोर्च में खून से लथपथ पड़े थे। पडो़सी दीपक अग्रवाल ने पुलिस को घटना की जानकारी दी। कुछ ही देर में पुलिस मौके पर पहुंच गई। तब तक प्रदीप श्रीवास्तव की मौत हो चुकी थी। हत्या की खबर मिलते ही सिविल लाइन सीएसपी संदीप पटेल, टीआई मनोज नायक भी मौके पर पहुंच गए। प्रदीप के घर के पीछे दीवार से लगी हुई सड़क है, पड़ोसियों ने आशंका जताई कि हमलावर युवक पीछे के रास्ते से आया और हत्या के बाद उसी रास्ते से फरार हो गया। पुलिस आसपास के लोगों से पूछताछ कर हत्यारे की जानकारी जुटा रही थी तभी सरकंडा के जोरापारा निवासी उपेंद्र कौशिक (24 वर्ष) तारबाहर थाना सरेंडर करने पहुंच गया। उसे देखकर पुलिस को पहले भरोसा ही नहीं हो रहा था कि वही आरोपी है। युवक मूलतः सिरगिट्टी क्षेत्र के हरदीकला का रहने वाला है और सरकंडा में रहकर पीटीएम में जॉब करता था। पुलिस की गिरफ्त में आने के बाद आरोपी उपेंद्र कौशिक ने बताया कि सीएमडी कॉलेज में पढ़ने वाली 20 साल की लड़की से उसकी दोस्ती है। दोनों एक-दूसरे को चाहते हैं । प्रदीप श्रीवास्तव जांजगीर चांपा जिले में जब पदस्थ था, तब वह लड़की को पढ़ाता था। इसके चलते उसके घरवालों ने उसे स्थानीय अभिभावक बनाया था। उपेंद्र को शक था कि प्रिंसिपल उसकी गर्लफ्रेंड से अवैध संबंध रखता है। इसी शक के चलते वह तीन दिन से मानसिक तनाव में था।
गुरुवार की शाम उसने प्रिंसिपल की हत्या करने की योजना बनाई। इसके लिए उसने शनिचरी बाजार से हथौड़ा खरीदा। वह ब्लेड भी खरीदकर रखा था। रात में प्रिंसिपल उस लड़की से मिलने गया था। इसी बीच मौका पाकर उपेंद्र उसके घर के बाजू में खाली जमीन में छिपा था। जैसे ही प्रिंसिपल रात में घर पहुंचा और गेट बंद कर अंदर गया। तब उसने पीछे से हथौड़े से सिर में हमला कर दिया, जिससे प्रिंसिपल जमीन में गिर गया। उसे लगा कि उसकी मौत नहीं हुई, तब उसने उनके सिर में गमला पटक दिया और फिर गले में ब्लेड से वार कर फरार हो गया।
थाना प्रभारी मनोज नायक ने बताया कि जिस तरीके से आरोपी युवक ने हत्या की वारदात को अंजाम दिया है। इससे ऐसा लग रहा है कि आरोपी साइको है। उन्होंने बताया कि प्रदीप श्रीवास्तव उसकी गर्लफ्रेंड के स्थानीय अभिभावक थे। लड़की ने उसे अपने भाई के रूप में उसका परिचय कराया था लेकिन, लड़की की संदिग्ध गतिविधियों की जानकारी हुई, तब प्रदीप उसे मना करने लगे थे। ऐसे में आरोपी युवक को लगा कि प्रदीप श्रीवास्तव लड़की को धमकाकर उससे अलग कर देगा। उसके मन में यह आशंका थी कि अभिभावक बनकर वह लड़की का शारीरिक शोषण कर रहा है इसलिए सनकी युवक ने हत्या कर दी।