सीमा सुरक्षा बल ने बड़े हर्षोल्लास से मनाया 76 वाँ स्वतंत्रता दिवस
दुर्ग 15 अगस्त। भिलाई स्थित सीमान्त मुख्यालय एवं क्षेत्रीय मुख्यालय के जवानों एवं अधिकारियों ने सामाजिक दूरी एवं कोरोना प्रोटोकॉल का पूर्णतया ध्यान रखते हुए बड़े हर्षोल्लास के साथ स्वतंत्रता दिवस की 75 वीं वर्षगांठ मनाई। इस अवसर पर सीमा सुरक्षा बल छत्तीसगढ़ के महानिरीक्षक इंदराज सिंह ने सीमा सुरक्षा बल मुख्यालय रिसाली भिलाई में ध्वजारोहण किया और भिलाई एवं कांकेर जिले में तैनात सभी बी०एस०एफ० जवानों, अधिकारियों एवं उनके परिवार वालों को स्वतंत्रता दिवस की बधाई दी, साथ ही उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।
सीमा सुरक्षा बल वर्ष 2009 से छत्तीसगढ़ के कांकेर जिले में नक्सल के विरूद्ध अभियान में तैनात हैं। बीएसएफ की तैनाती से पहले क्षेत्र में नक्सलियों का आतंक और भय व्याप्त था, परन्तु बीएसएफ ने क्षेत्र में नक्सलियों के विरूद्ध लगातार कार्यवाही करके जनमानस के मन में सुरक्षा की भावना एवं बल के प्रति सकारात्मक रवैया बनाने में सफलता हासिल की है।
अब तक बीएसएफ ने छत्तीसगढ़ में अपने कठिन प्रयासो से कांकेर जिले में सक्रिय 105 हार्डकोर नक्सलियों (Maoist) को आत्मसमर्पण कराकर देश की मुख्यधारा में जोड़ने में अहम भूमिका निभाई है। 09 नक्सलियों को मार गिराया और 542 से अधिक आईईडी (जिन्दा बम्ब) की बरामदगी कर सुरक्षा बलों एवं आम जनता को भारी नुकसान होने से भी बचाया है।
सीमा सुरक्षा बल के जवान दुर्गम क्षेत्रों में बड़ी कठिन परिस्थितियों में अपनी ड्यूटी निभा रहे हैं, और बड़ी निपुणता के साथ अपने काम को अंजाम दे रहे हैं। सीमा सुरक्षा बल अपने जवानों की मेहनत की बदौलत आज अपने इलाके के लोगों के बीच प्रतिष्ठित फोर्स बनकर उभरी हैं, जिसके लिए हमें अपने जवानों के ऊपर गर्व है। हमें जहाँ नक्सल के खिलाफ सख्त कदम उठाने हैं, वही अपने व्यवहार से लोगों का दिल जीतकर उनके दिलों में सुरक्षा की भावना को और मजबूत करना है ।
सीमा सुरक्षा बल ने कांकेर जिले में नक्सलियों के खिलाफ कार्यवाही करने के साथ-साथ समाज के प्रति अपनी जिम्मेदारियों को बखूबी निभा रहे हैं जिनमें कांकेर के दूरदराज फैले गांवों में गरीबों एवं स्कूल बच्चों को जरूरत की चीजें मुहैया कराना, मुफ्त चिकित्सा सुविधाएँ प्रदान करना, बेरोजगार युवाओं को स्किल डेवलपमेन्ट प्रोग्राम के तहत रोजगार प्रशिक्षण देना, ट्राइबल यूथ प्रोग्राम के तहत आदिवासी बच्चों को भारत भ्रमण में ले जाना और प्रदेश की संस्कृति को देश के समक्ष रखना इत्यादि प्रमुख है।
सीमान्त मुख्यालय (नक्सल विरोधी) सीमा सुरक्षा बल भिलाई, छत्तीसगढ़ के द्वारा प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी छत्तीसगढ़ में अपनी तैनाती के इलाके में पर्यावरण की सुरक्षा के लिए वृक्षारोपण कार्यक्रम बड़ी जोरों से चलाया जा रहा है। इसी कड़ी में पर्यावरण को हरा भरा एवं स्वच्छ बनाएं रखने के लिए अब तक 98,487 छायादार एवं फलदार पौधों का पौधारोपण सीमा सुरक्षा बल द्वारा किया जा चुका हैं। यह अभियान जून माह से शुरू किया गया था एवं पूरे बरसात के सीजन तक जारी रहेगा। अंत में महानिरीक्षक ने सभी के साथ जलपान किया और सभी के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए कार्यक्रम का समापन किया ।