सेंट थॉमस महाविद्यालय भिलाई ने रचा स्वर्णिम इतिहास 75 छात्र- छात्राएं हेमचंद यादव विश्वविद्यालय की प्रवीण सूची में, 10 को स्वर्ण पदक

सेंट थॉमस महाविद्यालय भिलाई ने रचा स्वर्णिम इतिहास 75 छात्र- छात्राएं हेमचंद यादव विश्वविद्यालय की प्रवीण सूची में, 10 को स्वर्ण पदक


भिलाई नगर 10 दिसंबर । हेमचंद यादव विश्वविद्यालय दुर्ग द्वारा घोषित की गयी सत्र 2021-22 की प्रावीण्य सूची में सेंट थॉमस महाविद्यालय भिलाई के 75 छात्र-छात्राओं ने सभी विषयों एवं संकायों में अपना स्थान प्राप्त करते हुए महाविद्यालय को गौरवान्वित किया | 10 छात्रों ने प्रावीण्य सूची में प्रथम स्थान अर्जित करते हुए स्वर्ण पदक प्राप्त किया। स्वर्ण पदक प्राप्त करने वाले छात्रों में श्रियांजलि पाणिग्रही बीए, मेघा आर सोन बीएससी, कुमारी प्रिया बीसीए, मधुस्मिता तिर्की एमएससी बॉटनी, झुमकी साहा एमएससी जूलॉजी, संजना सोलोमन एमएससी बायोटेक्नोलॉजी, दीक्षा साहू एमएससी केमेस्ट्री, प्रिया साई एमएससी फिजिक्स, जी प्रियंका एमए साइकोलॉजी एवं एमए इंग्लिश से ग्रविता अग्रवाल सम्मिलित हैं। उल्लेखनीय है कि स्नातक स्तर पर कला संकाय एवं स्नातकोत्तर स्तर पर मनोविज्ञान विभाग के छात्रों ने प्रावीण्य सूची में शतप्रतिशत स्थान पाया। बीएससी में 7 बीकॉम में 10, बीसीए में 5, एमएससी बॉटनी में 2, एमएससी जूलॉजी में 2, एमएससी बायोटेक्नोलॉजी में 2, एमएससी माइक्रोबायोलॉजी में 6, एमएससी केमेस्ट्री में 1 एमएससी कम्प्यूटर साइंस में 1 एमएससी फिजिक्स में 4, एमए इंग्लिश में 5 एमकॉम में 2 एवं बीबीए में 6 छात्रों ने प्रावीण्य सूची में स्थान पाया छात्रों की इस उपलब्धि पर सेंट थॉमस महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ एम. जी. रोईमोन ने कहा कि महाविद्यालय ने सदैव अकादमिक स्तर पर छात्रों के बहुमुखी विकास लिए उचित अवसर प्रदान किये हैं। सेंट थॉमस महाविद्यालय के चेयरमैन बिशप एचजी एलेक्सियोस मार यूसेबियस प्रशासक रेवरेंट फादर डॉ जोशी वर्गीस ने सभी छात्रों एवं प्राध्यापकों को इस महान उपलब्धि की लिए अपनी शुभकामनाए दी |