हेमचंद यादव विश्वविद्यालय दुर्ग की एम.काॅम सेमेस्टर परीक्षाएं 9 दिसंबर से आरंभ, सेमेस्टर प्रायोगिक परीक्षाओं की तिथि में हुआ परिवर्तन

हेमचंद यादव विश्वविद्यालय दुर्ग की एम.काॅम सेमेस्टर परीक्षाएं 9 दिसंबर से आरंभ, सेमेस्टर प्रायोगिक परीक्षाओं की तिथि में हुआ परिवर्तन


abhay Jawade:
हेमचंद यादव विश्वविद्यालय दुर्ग की एम.काॅम सेमेस्टर परीक्षाएं 9 दिसंबर से आरंभ, सेमेस्टर प्रायोगिक परीक्षाओं की तिथि में हुआ परिवर्तन

दुर्ग 8 दिसंबर । हेमचंद यादव विश्वविद्यालय दुर्ग द्वारा आयोजित सत्र 2022-23 की एम.काॅम. कक्षाओं की सेमेस्टर परीक्षा ऑफलाइन रूप से आज 09 दिसंबर से आरंभ हो रही है। यह जानकारी देते हुए परीक्षा उपकुलसचिव, डाॅ. राजमणि पटेल ने बताया कि प्रतियोगी परीक्षा के कारण सभी सेमेस्टर कक्षाओं के परीक्षा आरंभ होने के समय में परिवर्तन किया गया है। अब सेमेस्टर परीक्षाएं प्रातः 10ः00 बजे से दोपहर 1ः00 बजे तक विश्वविद्यालय द्वारा निर्धारित परीक्षा केन्द्रों पर आयोजित होंगी। डाॅ. पटेल ने बताया कि आज 09 दिसंबर को परीक्षा का आरंभ एम.काॅम तृतीय सेमेस्टर की मुख्य, एटीकेटी तथा भूतपूर्व श्रेणी के विद्यार्थियों हेतु प्रथम प्रश्न पत्र प्रबंध की अवधारणा के साथ आरंभ होगी।
डाॅ. राजमणि पटेल ने बताया कि सीए, सीएस तथा आईसीडब्लयूए आदि प्रतियोगी परीक्षाओं के कारण एम.काॅम के विद्यार्थियों ने विश्वविद्यालय की कुलपति से मिलकर परीक्षाओं की तिथि पूर्व में तय करने का आग्रह किया गया था। इस पर सकारात्मक संज्ञान लेते हुए कुलपति, डाॅ. अरूणा पल्टा ने एमकाॅम की परीक्षाएं 09 दिसंबर से आरंभ कर 20 दिसंबर को समाप्त किये जाने के निर्देश परीक्षा विभाग को दिये थें। इसके लिए एम.काॅम के विद्यार्थियों ने कुलपति एवं विश्वविद्यालय प्रशासन को धन्यवाद दिया हैं। डाॅ. पटेल के अनुसार अन्य कक्षाओं जैसे- एम.ए. एमएससी एमएसडब्लयू, बीपीएड, बीएड तृतीय सेमेस्टर, एमएड, एलएलबी आदि की परीक्षाएं 20 दिसंबर से आरंभ होगी। इससे पूर्व एलएलबी एटीकेटी की परीक्षाएं 07 दिसंबर से आरंभ हो चुकी हैं।
डाॅ. पटेल के अनुसार सेमेस्टर कक्षाओं की अधिकांश परीक्षाएं 30 दिसंबर तक समाप्त हो जायेंगी। परीक्षा के सफल संचालन हेतु विश्वविद्यालय द्वारा समस्त तैयारियां पूर्ण कर ली गई है। विद्यार्थियों को अभी पत्र जारी करने के साथ-साथ समस्त परीक्षा केन्द्रों पर उत्तर पुस्तिका एवं प्रश्नपत्र उपलब्ध करा दिये गये हैं। विश्वविद्यालय की कुलपति, डाॅ. अरूणा पल्टा एवं कुलसचिव, भूपेन्द्र कुलदीप ने सभी परीक्षार्थियों को परीक्षा हेतु शुभकामनाएं प्रेषित की हैं।

प्रायोगिक परीक्षाएं होगी 12 दिसंबर तक

शैक्षणिक सत्र सत्र 2022-23 की स्नातक / स्नातकोत्तर पाठ्यक्रमों के प्रथम, तृतीय एवं पंचम सेमेस्टर की प्रायोगिक परीक्षाएं 7 दिसंबर तक संपन्न कराए जाने के निर्देश दिये गये थे, जिसमें वृद्धि करते हुए 12 दिसंबर तक किया जाता है। उपरोक्त तिथि तक निश्चित रूप से समस्त प्रायोगिक परीक्षाएँ सम्पादित करके विश्वविद्यालय के पोर्टल में अंक ऑनलाईन दर्ज किया जावे । साथ ही आंतरिक मूल्यांकन के अंक भी पोर्टल में 12 दिसंबर तक ऑनलाइन दर्ज करें। तत्पश्चात् पर्ण / प्रतिपर्ण को विधिवत सील बंद लिफाफे में विश्वविद्यालय गोपनीय विभाग में 16 दिसंबर तक अनिवार्यतः जमा किया जाना सुनिश्चित किया जायें।

गोपनीय विभाग में प्रायोगिक परीक्षा के लिफाफा दिये गये संलग्न प्रपत्र में प्रायोगिक परीक्षा की जानकारी भरकर ही जमा करना सुनिश्चित करें।