बडी़ खबर – बोलेरो ट्रक से टकराई, दादी-नाती सहित तीन की मौत, सात घायल

<em>बडी़ खबर – बोलेरो ट्रक से टकराई, दादी-नाती सहित तीन की मौत, सात घायल</em>



सीजी न्यूज आनलाईन डेस्क, 8 दिसंबर। एमपी के सतनवाड़ा थाना क्षेत्र के तहत खूबत घाटी में बोलेरो और ट्रक की जबरदस्त भिड़ंत में तीन लोगों की मौत हो गई है जबकि सात घायल बताए जा रहे हैं जिन्हें उपचार के लिए ग्वालियर रेफर किया गया है।
मिली जानकारी के अनुसार मनियर गांव के कुछ लोग मथुरा गिरिराज परिक्रमा करने के लिए गए थे। परिक्रमा कर जब वे लौट रहे थे और सतनवाड़ा के पास खूबत घाटी में उनकी बोलेरो पहुंची और सामने से आ रहे ट्रक से टकरा गई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि मौके पर ही 55 वर्षीय शांति पत्नी रामप्रसाद राठौर, 35 वर्षीय परमानंद पुत्र बंटी राठौर, 15 वर्षीय अनुराज राठौर की मौत हो गई। अन्य सात लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं।
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को अस्पताल भेजा लेकिन अधिकतर घायलों की हालत खराब होने से उन्हें ग्वालियर अस्पताल रेफर कर दिया गया है। घटना के बाद ट्रक चालक भाग निकला है। पुलिस ट्रक चालक को पकड़ने का प्रयास कर रही है। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि बोलेरो भी बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई। यही वजह रही कि बुलेरो में बैठे लोगों में तीन की मौत हुई और अन्य सात घायल हो गए। बताया जा रहा है कि बोलेरो में बैठे सभी लोग थके हुए थे और तकरीबन सभी सो रहे थे। ऐसे में जब घटना हुई तो उन्हें संभलने का मौका तक नहीं मिला।