33 वी सीनियर नेशनल टेनिस बॉल क्रिकेट चैंपियनशिप के लिए प्रदेश महिला एवं पुरुष टीम घोषित

33 वी सीनियर नेशनल टेनिस बॉल क्रिकेट चैंपियनशिप के लिए प्रदेश महिला एवं पुरुष टीम घोषित


33 वी सीनियर नेशनल टेनिस बॉल क्रिकेट चैंपियनशिप के लिए प्रदेश महिला एवं पुरुष टीम घोषित

दुर्ग 6 दिसंबर । भारतीय टेनिस बॉल क्रिकेट के तत्वाधान में जम्मू एंड कश्मीर टेनिस बॉल क्रकेट संघ द्वारा 33 वी सीनियर नेशनल टेनिस बॉल क्रिकेट चैंपियनशिप (पुरुष एवं महिला ) 2022 – 23, 8 से 11 दिसंबर तक एम.ए. ग्राउंड जम्मू (जम्मू एंड कश्मीर) में आयोजित है । इस चैंपियनशिप में छत्तीसगढ़ प्रदेश टेनिस बॉल क्रिकेट संघ की पुरुष एंड महिला टीम प्रतिनिधित्व करेगी । पुरुष टीम के खिलाड़ी रोशन लाल यादव (कप्तान), संतोष भारद्वाज, संतोष प्रसाद, संदीप वर्मा अमित हरपाल, परीतेश राव, प्रभात निगम संस्कार यादव, नीलेश बेक, गुलशन रेड्डी, संतोष चौहान, हेमंत कुमार, अनिकेत सोनकर, मोहम्मद सिराजी प्रशिक्षक राधेश्याम प्रसाद एवं प्रबंधक कम अंपायर जय प्रकाश आर्य है।

बालिका टीम की खिलाडी कुमारी सुधा (कप्तान), पूनम सुनवानी हेमा साहू, कुमारी धनलक्ष्मी, प्रिया अग्रवाल, लिसा झाले, दीपिका साहू, सोनम निर्मलकर, महम आरा, मेघा देशमुख, राधिका यादव, ज्योति यादव, प्रिया शर्मा, पार्वती सोढ़ी एवं प्रशिक्षक माधुरी उड़के और प्रबंधक प्रिशि इक्का होंगी इस छत्तीसग्रह की क्रिकेट टीम ( पुरुष एंड महिला ) को भिलाई इस्पात सयंत्र के मुख्या महा प्रबंधक एवं छत्तीसगढ़ टेनिस बॉल के कार्यकारी अध्यक्ष आर के श्रीवास्तव एवं बी. एस. पी. टेनिस बॉल क्रिकेट के सचिव व एन.जे.सी.एस मेंबर (भिलाई इस्पात सयंत्र ) वंश बहादुर सिंह एवं छत्तीसगढ़ प्रदेश टेनिस बॉल क्रिकेट संघ के सचिव आज़ाद अहमद खान एवं विनोद देवघरे, हरी शंकर यादव, धनंजय सिंह ने शुभकामनाये दी ।