दुग्ध विज्ञान एवं खाद्य प्रौद्योगिकी महाविद्यालय में आजादी का अमृत महोत्सव के तहत साइबर जागरूकता कार्यक्रम का किया आयोजन

दुग्ध विज्ञान एवं खाद्य प्रौद्योगिकी महाविद्यालय में आजादी का अमृत महोत्सव के तहत साइबर जागरूकता कार्यक्रम का किया आयोजन


दुग्ध विज्ञान एवं खाद्य प्रौद्योगिकी महाविद्यालय में आजादी का अमृत महोत्सव के तहत साइबर जागरूकता कार्यक्रम का किया आयोजन 

रायपुर 16 अगस्त । “आजादी के अमृत महोत्सव” के तहत आज  दुग्ध विज्ञान एवं खाद्य प्रौद्योगिकी महाविद्यालय, रायपुर के सभागार में साइबर जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। महाविद्यालय के अधिष्ठाता डॉ. ए.के. त्रिपाठी की अध्यक्षता में आयोजित इस कार्यक्रम में थाना प्रभारी, तेलीबांधा एवं रायपुर जिले के साइबर सेल के अधिकारियों द्वारा ऑनलाईन ठगी, ए.टी.एम. फ्रॉड, व्हॉट्सअप फेक प्रोफाईल फ्रॉड, ओएलएक्स फ्रॉड, क्यू आर कोड फ्रॉड, इंस्टेन्ट लोन फ्रॉड इत्यादि पर विस्तृत जानकारी पावर प्वाइंट के माध्यम से प्रदान की गई।

उक्त अवसर पर थाना तेलीबांधा, रायपुर के थाना प्रभारी भावेश गौतम, साइबर क्राइम विशेषज्ञ  सिकंदर कुर्रे, सब इंस्पेक्टर श्रीमती दिव्या शर्मा, मुख्य आरक्षक चिंतामणि साहू, कमलेश सिंह, दानेश्वर वर्मा, विपुल सिंह व उनके अन्य सहयोगी कर्मचारी उपस्थित थे।

महाविद्यालय के अधिष्ठाता डॉ. ए.के. त्रिपाठी ने अपने संबोधन में सावधान रहकर सुरक्षित रहने हेतु छात्रों को प्रेरित किया। साथ ही सोशल मीडिया व स्मार्ट फोन की आवश्यकता आधारित उपयोग करने की सलाह दिये। इस कार्यक्रम में महाविद्यालय के समस्त अधिकारी, कर्मचारी एवं विद्यार्थीगण उपस्थित थे। साइबर क्राइम पर आधारित इस जागरूकता कार्यक्रम का समन्वयन डॉ. के. के. साण्डे एवं श्रीमती प्रीति भंडारकर द्वारा धन्यवाद ज्ञापित किया गया।