भिलाई नगर 30 नवंबर । एनएमडीसी सेंट्रल जोन बॉल बैडमिंटन चैंपियनशिप 2022-23 पुरुष एवं महिला का आयोजन एनएमडीसी बॉल बैडमिंटन क्लब दंतेवाड़ा जिला बॉल बैडमिंटन संघ एवं छत्तीसगढ़ बॉल बैडमिंटन संघ के संयुक्त तत्वाधान में किरंदुल छत्तीसगढ़ मे 28 से 30 नवंबर तक किया गया था । इस प्रतियोगिता के आखरी दिन पुरुष वर्ग में झारखंड विरुद्ध मध्य प्रदेश, मध्य प्रदेश विजय, 35-31 20 -35 17 -35, अगला मैच एनएमडीसी विरुद्ध दिल्ली के बीच खेला गया। एनएमडीसी विजई रहा 35-19 35-25 , छत्तीसगढ़ विरुद्ध एनएमडीसी , छत्तीसगढ़ विजय रहा । महिला वर्ग में छत्तीसगढ़ एवं दिल्ली के बीच खेला गया छत्तीसगढ़ विजय रहा स्कोर 35-20,35- 22 छत्तीसगढ़ विजय रहा ,
एनएमडीसी सेंट्रल जोन बॉल बैडमिंटन चैंपियनशिप में छत्तीसगढ़ की पुरुष एवं महिला टीम विजई रही ।
इस अवसर पर समापन समारोह के मुख्य अतिथि विनायक कुमार चीफ जनरल मैनेजर प्रोजेक्ट किरंदुल मुख्य अतिथि थे। राजेश संधू , सेक्रेटरी एसकेएमएस ईश्वर राव प्रेसिडेंट दंतेवाड़ा जिला बॉल बैडमिंटन संघ देवरायालु सेक्रेटरी दंतेवाड़ा जिला बॉल बैडमिंटन संघ श्यामल बनर्जी कोषाध्यक्ष छत्तीसगढ़ बॉल बैडमिंटन संघ पान राजू चीफ रेफरी, झारखंड, नरेश चंद्राकर टूर्नामेंट कमेटी चेयरमैन भारतीय बॉल बैडमिंटन महासंघ एवं अन्य अधिकारी एवं खिलाड़ी उपस्थित थे। यह जानकारी वाय राजा राव महासचिव छत्तीसगढ़ बॉल बैडमिंटन संघ ने दी।