एनएमडीसी सेंट्रल जोन बॉल बैडमिंटन चैंपियनशिप उद्घाटित, पहले दिन छत्तीसगढ़ की टीम ने जीते दोनों मुकाबले

एनएमडीसी सेंट्रल जोन बॉल बैडमिंटन चैंपियनशिप उद्घाटित, पहले दिन छत्तीसगढ़ की टीम ने जीते दोनों मुकाबले


दुर्ग 29 नवंबर । एनएमडीसी सेंट्रल जोन बॉल बैडमिंटन चैंपियनशिप 2022-23 पुरुष एवं महिला का आयोजन एनएमडीसी बॉल बैडमिंटन क्लब दंतेवाड़ा, जिला बॉल बैडमिंटन संघ एवं छत्तीसगढ़ बॉल बैडमिंटन संघ के संयुक्त तत्वाधान में किरंदुल में 28 से 30 नवंबर तक किया गया है।

इस प्रतियोगिता का उद्घाटन कल विनय कुमार सीजीएम प्रोजेक्ट किरंदुल द्वारा किया गया । इस प्रतियोगिता में झारखंड, दिल्ली, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ एवं एनएमडीसी की टीमें भाग ले रही है। इस प्रतियोगिता का पहला मैच पुरुष वर्ग में मध्यप्रदेश एवं छत्तीसगढ़ के बीच खेला गया स्कोर 35-25,35-26 छत्तीसगढ़ ने विजय प्राप्त किया। दूसरा झारखंड एवं दिल्ली के मध्य खेला गया स्कोर 35-27,31-35 एवं 35-25 जिसमें दिल्ली विजय रही। महिला वर्ग में झारखंड विरुद्ध दिल्ली खेला गया 35-18,35-22 से दिल्ली ने विजय हासिल किया। वहीं छत्तीसगढ़ का मुकाबला मध्य प्रदेश से हुआ स्कोर 35-17,35-24 छत्तीसगढ़ ने विजय प्राप्त किया।


शाम को खेले गए मुकाबले में छत्तीसगढ़ विरुद्ध दिल्ली पुरुष वर्ग स्कोर 35-22,35-25 ने छत्तीसगढ़ विजय प्राप्त किया। वहीं महिला वर्ग में झारखंड विरुद्ध मध्य प्रदेश स्कोर 35-32, 36-34, मध्य प्रदेश विजय प्राप्त किया।
इस अवसर पर वीके माधव डीजीएम पर्सनल किरंदुल एनएमडीसी, ए के सिंह सेक्रेटरी एमएमडब्ल्यू राजेश संधू सेक्रेटरी एसकेएमएस ईश्वर राव प्रेसिडेंट दंतेवाड़ा जिला बॉल बैडमिंटन संघ देवरायालु सेक्रेटरी दंतेवाड़ा जिला बॉल बैडमिंटन संघ, श्यामल बनर्जी कोषाध्यक्ष छत्तीसगढ़ बॉल बैडमिंटन संघ पान राजू चीफ रेफरी, झारखंड, नरेश चंद्राकर टूर्नामेंट कमेटी चेयरमैन भारतीय बॉल बैडमिंटन महासंघ एवं अन्य अधिकारी एवं खिलाड़ी उपस्थित थे। यह जानकारी वाय राजा राव महासचिव छत्तीसगढ़ बॉल बैडमिंटन संघ ने दी।