छोटे भाई ने सब्जी काटने का चाकू घोप, कर दी बड़े भाई की हत्य, मोबाइल नहीं देने की बात पर हुआ विवाद
पुलिस ने किया गिरफ्तार

छोटे भाई ने सब्जी काटने का चाकू घोप, कर दी बड़े भाई की हत्य, मोबाइल नहीं देने की बात पर हुआ विवाद<br>पुलिस ने किया गिरफ्तार


छोटे भाई ने सब्जी काटने का चाकू घोप, कर दी बड़े भाई की हत्य, मोबाइल नहीं देने की बात पर हुआ विवाद
पुलिस ने किया गिरफ्तार

धमतरी 28 नवंबर । बड़े भाई से छोटे भाई ने मोबाइल मांगा। उसने मोबाइल नहीं दिया तो छोटा भाई विवाद करने लगा। विवाद बढ़ने पर किचन में रखे चाकू से उसने अपने बड़े भाई की हत्या कर दी।अर्जुनी पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार घटना ग्राम दोनर में 27 नवंबर की शाम हुई। आरोपित जन्नू ध्रुव 22 वर्ष अपने मंझले भाई अरविंद ध्रुव 30 वर्ष से मोबाइल मांग रहा था। उसने चलाने के लिए मोबाइल फोन नहीं दिया।इसी बात को लेकर दोनों में विवाद हो गया। विवाद बढ़ने पर अरविंद ध्रुव घर के आंगन में निकल गया और बाहर जाने लगा। जन्नु ध्रुव गुस्से में किचन में गया और वहां से सब्जी काटने का चाकू लेकर आया। चाकू से अरविंद ध्रुव के सीने पर वार कर दिया। खून से लथपथ होकर अरविंद गिर गया। अरविंद अपने पास रखे गमछा से सीने को दबाकर रखा था। कुछ समय बाद वह बेहोश हो गया। उसी समय उसका सबसे बड़ा भाई संतोष ध्रुव अपने काम से लौटा। घायल भाई को निजी वाहन से सरपंच अवेन्द्र देशलहरे, कोटवार अर्जुन नगारची के साथ जिला अस्पताल धमतरी लेकर पहुंचा। वहां डाक्टर ने परीक्षण के बाद मृत घोषित कर दिया। आरोपित जन्नू ध्रुव के विरूद्ध हत्या का अपराध पंजीबद्ध कर उसे गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा दिया है। कार्रवाई में थाना प्रभारी अर्जुनी निरीक्षक गगन वाजपेई, एएसआई राजेंद्र सोरी, प्रधान आरक्षक विजय पति, आरक्षक खेमू हिरवानी का योगदान रहा।