फिर दहल गई “दिल्ली” 🛑 फ्रिज में रखे पति की लाश के टुकडे़ रात में बेटे के साथ मैदान के कचरे में फेंकती रही पत्नी

फिर दहल गई “दिल्ली” 🛑 फ्रिज में रखे पति की लाश के टुकडे़ रात में बेटे के साथ मैदान के कचरे में फेंकती रही पत्नी



🔴 सीसीटीवी फुटेज से खुलासा, 10 में से 6 टुकड़े क्राईम ब्रांच ने ढूंढ निकाले
सीजी न्यूज आनलाईन डेस्क, 28 नवंबर। दिल्ली के पांडव नगर में आज श्रद्धा मर्डर जैसा एक और केस सामने आया। एक महिला ने बेटे के साथ मिलकर पति की हत्या कर लाश के 10 टुकड़े कर फ्रिज में रखे। रात के वक्त मां और बेटा टुकड़े फेंकने जाते थे। यह घटना सीसीटीवी में कैद हो गई। न्यूज एजेंसी एएनआई ने आज इस घटना के CCTV फुटेज जारी किए हैं। हत्या करीब 6 महीने पहले जून में की गई थी। दिल्ली क्राइम ब्रांच को 10 में से 6 टुकड़े मिल गए हैं और पुलिस ने मां-बेटे को गिरफ्तार भी कर लिया है। जारी सीसीटीवी फुटेज में रात करीब 12ः44 बजे आरोपी दीपक हाथ में एक बैग लेकर जाता दिखाई दे रहा है। उसके पीछे उसकी मां पूनम भी दिखाई दे रही है। पुलिस ने कहा कि ये उन ट्रिप्स में से एक की फुटेज हैं, जिनमें वो टुकड़े फेंकने के लिए रात में जाते थे। दिन की भी एक फुटेज सामने आई है, पुलिस का कहना है कि इसमें वे टुकड़े फेंकने के लिए जगह की तलाश करने निकले थे।

पुलिस को बॉडी पार्ट्स 5 जून को दिल्ली के पांडव नगर इलाके में पेट्रोलिंग करने के दौरान मिले थे। ये बुरी तरह सड़ चुके थे और इस वजह से इनकी पहचान मुश्किल हो गई थी। इसी बीच श्रद्धा मर्डर केस से जुड़ी जानकारियां सामने आने लगीं और पुलिस ने इस मामले को उससे जोड़ कर जांच शुरू कर दी। अब पुलिस को जांच के दौरान पता चला है कि बॉडी अंजन दास की है, जो त्रिलोकपुरी में रहते थे, हत्या भी वहीं की गई है। पुलिस ने बताया कि टुकड़े मिलने के बाद जांच शुरू हुई। आसपास के थानों में जाकर पुलिस ने जांच की तो कोई गुमशुदा नहीं था। हालांकि, आस-पड़ोस में जांच करने पर अंजन दास की मिसिंग की खबर मिली। उसकी गुमशुदगी भी नहीं दर्ज की गई थी। वह 5-6 महीने से गायब था। अंजन पूनम और दीपक के साथ रहता था। पूनम उसकी दूसरी पत्नी और दीपक सौतेला बेटा था। पूनम को शक था कि बेटे दीपक की पत्नी पर अंजन और उसकी तलाकशुदा बेटी पर बुरी नजर है इसलिए मार्च-अप्रैल में हत्या की साजिश रची। त्रिलोकपुरी स्थित घर पर 30 मई पूनम और दीपक ने अंजन को शराब पिलाई गई। उसमें नींद की गोलियां मिला दी गईं।
शराब पीने के बाद बेहोश हुए अंजन का गला काट दिया। रात भर के लिए उसका शव छोड़ दिया, ताकि खून बह जाए। अगले दिन दोनों ने ड्रेगर और चाकू से लाश के 10 टुकड़े कर दिए। इसके बाद वे टुकड़े 8-10 दिन तक फेंकने जाते रहे। अंजन के सिर को गड्ढा बनाकर गाड़ दिया गया था। हत्या के बाद जब टुकड़े फ्रिज में रखे गए थे, तब घर में पेंट कराया गया ताकि बदबू को दबाया जा सके। पुलिस ने बताया कि अंजन के घरवाले बिहार में रहते हैं और उनका डीएनए टेस्ट करवाने के लिए भी पुलिस टीम वहां भेजी जा रही है।