भगत की कोठी बिलासपुर एक्सप्रेस एवं मालगाड़ी में टक्कर 50 घायल यात्रियों में दो छत्तीसगढ़ से

भगत की कोठी बिलासपुर एक्सप्रेस एवं  मालगाड़ी में टक्कर 50 घायल यात्रियों में दो छत्तीसगढ़ से


भगत की कोठी बिलासपुर एक्सप्रेस एवं  मालगाड़ी में टक्कर 50 घायल यात्रियों में दो छत्तीसगढ़ से

भिलाई नगर 17 अगस्त । बिलासपुर से जाने वाली भगत की कोठी एक्सप्रेस ट्रेन कल देर रात गुदमा और गोंदिया के पास खड़ी मालगाड़ी से टकरा गई थी। इस दुर्घटना में  ट्रेन में सवार 50 लोग घायल हुए थे। इसमें से छत्तीसगढ़ प्रदेश से दाे यात्रियों भी शामिल हैं।

रेलवे के रायपुर जनसंपर्क अधिकारी ने बताया कि एक यात्री भाटापारा एवं एक यात्री बिलासपुर से है दोनों ही प्रदेश के यात्रियों को मामूली चोट आई, जिन्हें प्राथमिक उपचार के बाद इसी ट्रेन से गंतव्य के लिए रवाना किया गया। घायल यात्री में एक यात्री बिलासपुर से जयपुर एवं एक यात्री भाटापारा से गोटन राजस्थान जा रहे हैं दोनों ही यात्रियों के द्वारा अपने नामों को गुप्त रखना का आगरा रेल प्रशासन से किया गया है  जानकारी मिलते ही नागपुर रेलमंडल से एक विशेष रेलगाड़ी यात्रियों की मदद के लिए रवाना की गई। इस ट्रेन में बचाव दल के साथ रेलमंडल के वरिष्ठ अधिकारी भी घटनास्थल पर पहुंचे थे। करीब सात घंटे के बाद सुबह आठ बजे इस ट्रेन को गोंदिया से गंतव्य के लिए लिए रवाना किया गया।