फिर फिसल गए आबकारी मंत्री लखमा, विडियो वायरल होते ही विपक्ष को मिल गया चांस

फिर फिसल गए आबकारी मंत्री लखमा, विडियो वायरल होते ही विपक्ष को मिल गया चांस


फिर फिसल गए आबकारी मंत्री लखमा, विडियो वायरल होते ही विपक्ष को मिल गया चांस

जगदलपुर, 18 अगस्त। एक ही दिन में बच्चा भी पैदा नहीं होता है, शादी के बाद एक बार में बहू से बात करना होगा, इसी तरह बैंक भी खुलेगा पर समय लगता है। जगदलपुर में हो रहे एक कार्यक्रम के बाद जब मीडिया ने छत्तीसगढ़ के आबकारी मंत्री कवासी लखमा से बैंक खोलने की मांग पर सवाल किया तो उन्होंने इस तरह जवाब दे दिया। कवासी लखमा के इस बयान का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। भाजपा ने लखमा के इस बयान को बदजुबानी बताया है। 

गौरतलब हो कि जगदलपुर में बस्तर जिला सहकारी केंद्रीय मर्यादित बैंक के नवनियुक्त अध्यक्ष के शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन किया गया। इस आयोजन में आबकारी मंत्री कवासी लखमा ने भी शिरकत की। यहां उन्होंने मीडिया से बातचीत कर रहे थे। कवासी लखमा से पूछा गया कि जब मुख्यमंत्री भूपेश बघेल बस्तर आए थे तो उन्होंने 16 नए बैंक खोलने की घोषणा की थी, कब तक खुलेंगे ? लखमा ने इसका जवाब देते पहले कहा कि कमिश्नर, कलेक्टर से लेकर विधायक इस काम में लगे हुए हैं और फिर ऐसा जवाब दे डाला कि वायरल विडियो विपक्ष को एक बार फिर चांस दे गया। लखमा ने बातों-बातों में कह दिया कि एक ही दिन में बच्चा भी पैदा नहीं होता। शादी के बाद एक ही दिन में बहू से बात करोगे क्या? इतना कहने के बाद लखमा ने फिर कहा कि बैंक खोलना है, तो दिक्कत होगी ही। काम में थोड़ा आगे भी बढ़ेंगे लेकिन सिर्फ 16 बैंक ही नहीं और भी कई खोले जाएंगे। उसके लिए थोड़ा समय लगेगा। लोगों की हर मांग पूरी की जाएगी।