भिलाई नगर 22 नवंबर । सिनियर नेशनल जिमनास्टिक प्रतियोगिता का आयोजन पंजाब में 26 से 29 नंवबर तक किया गया है। यह प्रतियोगिता जिमनस्टिक फेडरेशन ऑफ इंडिया के द्वारा आयोजित है । इस प्रतियोगिता हेतु छत्तीसगढ़ स्पोर्ट्स जिमनास्टिक एशोसिएशन द्वारा ट्रायल रखा गया था । जिसमें राज्य से पुरूष एवं महिला जिमनास्ट खिलाड़ियों ने अपना ऑन लाईन पंजीयन कराया।
उक्त प्रतियोगिता में प्रतिनिधित्व करने के लिए ट्रायल पश्चात बालक वर्ग में 6 जिमनास्ट एवं बालिका वर्ग में 5 जिमनास्ट खिलाड़ियो का चयन किया गया। बालक वर्ग में – ए नवीन साई, धनशयाम महाकुर, टुकेश साहु, अभिषेक सोनी, राहुल मंडावी, सुर्यकांत सोनवानी बालिका वर्ग में:- रेशमा साहु, चंचलरात्रे, सोनाली पात्रो,हेमवती सेनड्रम एवं प्रिति का चयन हुआ। यह टिम छत्तीसगढ़ राज्य की ओर से सीनीयर नेशनल जिमनास्टिक प्रतियोगिता में प्रतिनिधित्व करेगी।
सिनियर नेशनल जिमनास्टिक स्पर्धा के लिए छत्तीसगढ़ राज्य की महिला एवं पुरुष टीम का हुआ चयन, 11 खिलाड़ियों को मिला अवसर