धमतरी 12 नवंबर । गंगरेल बांध कार पार्किंग नीलामी में अनियमितता की शिकायत करते हुए शहरवासी दुष्यंत घोरपड़े, सुशील पवार, परविंदर खालसा, मनीष नारवानी, केवल जाधव ने कहा कि गंगरेल बांध स्थल कार पार्किंग के लिए नीलामी की बोली खोलने के लिए नौ नवंबर शाम चार बजे निर्धारित किया गया था। नीलामी की शर्तों के अनुसार बोली व लिफाफा नीलामी से सम्मलित बोली कर्ताओं कि उपस्थिति में खोला जाना था। यदि बोली खोलने की तिथियां व समय में परिवर्तन किया जाना था वो संबंधितों को इसकी सूचना लिखित व मोबाइल पर दिया जाना था। परंतु कार्यपालन अभियंता , जल प्रबंध संभाग 01 कोड नं. 38 रुद्री द्वारा नियत तिथि या समय पर बोली न खोलते हुए रात्रि आठ बजे बंद कमरे में बोली खोली गई जिसमें प्रतिस्पर्धा में भाग लिए किसी भी निविदाकार को उपस्थित नहीं कराया गया। इस तरह उपरोक्त नीलामी में की गई कार्रवाई नियमों के विरुद्ध एवं पारदर्शी नहीं है। इसलिए निविदा को निरस्त कर उसकी जांच की जाए। इस संबंध में कार्यपालन अभियंता एके पालड़िया ने कहा कि नियम के तहत निविदा खोली गई है। अनियमितता जैसी कोई बात नहीं है। पात्र को ठेका मिला है।