अभी अभी शापिंग माॅल की लिफ्ट में फँसने से भनपुरी के युवक की मौत, पुलिस मौके पर

अभी अभी शापिंग माॅल की लिफ्ट में फँसने से भनपुरी के युवक की मौत, पुलिस मौके पर



रायपुर, 10 नवंबर। रायपुर में अभी अभी लिफ्ट में फंसने से एक युवक की मौत हो गई है। वह इस कदर बुरी तरह लिफ्ट में फंसा कि उसे जान बचाने का मौका तक नहीं मिला। घटना शहर के थोक मार्केट डूमरतराई में हुई।
अभी दोपहर में हुए इस हादसे के बाद मौके पर मौजूद लोगों ने पुलिस को बुलाया और अब घटना स्थल पर पुलिस जांच कर रही है।
माना थाना पुलिस ने बताया कि हादसे की जानकारी बाजार के लोगों से ली जा रही है। फिलहाल जो जानकारी सामने आई है उसके अनुसार भनपुरी का प्रकाश यादव नामक युवक वहां आया था। वो अक्सर थोक मंडी में आया करता था। गुरुवार को यहां माॅल एक फ्लोर से दूसरे फ्लोर पर पहुंचाने वाली लोहे की खुली लिफ्ट में फंस गया। प्रकाश का पैर उस वक्त लिफ्ट की खाली जगह पर चला गया जब लिफ्ट नीचे की तरफ जा रही थी। लिफ्ट में फंसने की वजह से लिफ्ट का प्रेशर प्रकाश के शरीर पर पड़ा और वो खींचता लिफ्ट के साथ नीचे चला गया। उसकी दोनों टांगे फंस गईं, वो निकलने का प्रयास करता रहा मगर सिर फर्श से टकरा गया, उसके शरीर में फ्रैक्चर हो गए और मौके पर ही उसकी मौत हो गई। बड़ी मुश्किल से उसके शरीर को बाहर निकाला जा सका। मौके पर पुलिस टीम जांच कर रही है।