राजस्व पटवारी संघ के चौथे स्थापना दिवस पर हजारों की संख्या में शामिल हुए प्रदेश के पटवारी, संघ ने तीन सेवानिवृत्त पटवारियों को आजीवन सदस्य किया मनोनीत

राजस्व पटवारी संघ के चौथे स्थापना दिवस पर हजारों की संख्या में शामिल हुए प्रदेश के पटवारी, संघ ने तीन सेवानिवृत्त पटवारियों को आजीवन सदस्य किया मनोनीत


राजस्व पटवारी संघ के चौथे स्थापना दिवस पर हजारों की संख्या में शामिल हुए प्रदेश के पटवारी, संघ ने तीन सेवानिवृत्त पटवारियों को आजीवन सदस्य किया मनोनीत

बिलासपुर 21 अगस्त । बिलासपुर जिले मे  राजस्व पटवारी संघ का चौथा स्थापना दिवस मनाया गया । जिसमे प्रदेश के समस्त जिला के पटवारियों ने हजारो की संख्या मे अपनी गरिमामय उपस्थित देकर उक्त कार्यक्रम को सफल बनाया ।

इसके पूर्व प्रथम स्थापना दिवस कवर्धा, द्वितीय गौरेला पेंड्रा एवं तृतीय पाटन दुर्ग जिला मे मनाया गया था।

आज के प्रांतीय बैठक मे राजस्व् पटवारी संघ के प्रथम प्रदेश अध्यक्ष अश्वनी वर्मा एवं सलाहाकार सुशील धार्मिक, संतोष त्रिपाठी जो वर्तमान मे सेवानिवृत्त हो चुके है । उंन्हे राजस्व पटवारी संघ का आजीवन सरक्षक मनोनीत कर प्रस्ताव् पारित किया गया। उक्त जानकरी प्रदेश महामंत्री राजेश वंजारी ने दिया।