देखिए वीडियो 🔴 ये हैं छत्तीसगढ़ मेडिकल कालेज के “थप्पड़बाज डाॅक्टर”

देखिए वीडियो 🔴 ये हैं छत्तीसगढ़ मेडिकल कालेज के “थप्पड़बाज डाॅक्टर”



🌑 लो बीपी से पीड़ित महिला को मारते रहे तमाचे
🔵 बेटा कहता रहा – “मेरी माँ को मत मारो साब”
सीजी न्यूज आनलाईन डेस्क, 10 नवंबर। छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले के मेडिकल कॉलेज से देवता का दर्जा प्राप्त चिकित्सक और चिकित्सा की अकूत सेवा पर दाग लगाता एक विडियो सामने आया है, जिसमें लो ब्लड प्रेशर से पीड़ित महिला को तमाचा मारते डाॅक्टर साहब नजर आ रहे हैं। डाॅक्टर का कहना है कि उपचार के लिए पहुंची महिला शराब के नशे में थी इसलिए वो उसे ताबड़तोड़ तमाचा लगा होश में लाने की कोशिश कर रहे थे जबकि महिला के बेटे ने बताया कि वो डाॅक्टर से बार बार माँ को थप्पड़ मारने पर ऐतराज जताते हुए उनसे गुज़ारिश करता रहा मगर वो मान नहीं रहे थे, उसकी मां का ब्लड प्रेशर लो था, शराब मां ने नहीं बल्कि डॉक्टर साहब ने पी रखी थी। बहरहाल यहां शराब चर्चा का विषय बाद में होगी लेकिन थप्पड़ मार कर होश में लाने का यह प्रयास चिकित्सा जगत को पहले कटघरे में खडा़ कर रहा है।


कोरबा मेडिकल कालेज का यह वीडियो जमकर लोगों के बीच सोशल प्लेटफार्म से वायरल हो चर्चा में आ गया है नतीजतन किरकिरी से बचने आनन फानन टीम गठित कर मामले को जांच में लेते हुए विडियो में दिख रहे थप्पड़बाज डॉक्टर को शोकाॅज नोटिस थमा उनसे स्पष्टीकरण मांगा गया है।
मिली जानकारी के अनुसार ब्लड प्रेशर लो होने पर यह महिला मेडिकल कॉलेज में इलाज कराने आई जरूर मगर डॉक्टर उसे थप्पड़ मारने लगा। ओपीडी में मौजूद महिला के बेटे ने बार-बार इसका विरोध किया। इसके बावजूद डॉक्टर साहब नहीं माने और एक के बाद एक थप्पड़ जड़ते गए। इस पूरे घटनाक्रम का वीडियो सामने आया है। वीडियो में डॉक्टर ये कहते भी दिखाई दे रहे हैं कि “क्यों पी ली है रे इतना।”
सीजी न्यूज आनलाईन को जानकारी मिली कि कोरबा अंतर्गत गेरवानी निवासी सुखमती की तबियत मंगलवार रात को बिगड़ गई थी। उसे बीपी लो होने की शिकायत थी। उसके परिजन किसी तरह से उसे मेडिकल कॉलेज लेकर आए। उस दौरान रात के वक्त कैजुअल्टी ड्यूटी पर डॉ. गणेश कंवर मौजूद थे। सुखमती का इलाज करने डॉ. गणेश ही आए। पहले महिला को केजुअल्टी बेड पर लेटा दिया गया और फिर आते ही डॉक्टर ने उसे थप्पड़ जड़ना शुरू कर दिया। डाक्टर बार बार कहने लगे कि क्यों इतना पी ली है? उस वक्त महिला का बेटा श्याम कुमार वहीं था, डॉक्टर को थप्पड़ पर थप्पड़ लगाते देख श्याम कई बार बोला कि साहब, मेरी को मां मत मारिए। फिर भी डॉक्टर नहीं माना और उसे कई थप्पड़ जड़ दिए। जिसका वीडियो भी सामने आया है। बाद में महिला को अस्पताल में ही भर्ती कर लिया गया है और अभी भी उसका इलाज जारी है। हास्पिटल ऐडमिनिस्ट्रेशन का कहना है कि जिस वक्त डॉक्टर ने महिला को मारा, उस वक्त वह होश में ही नहीं थी। उधर दूसरी तरफ इस मामले में मरीज के बेटे श्याम कुमार ने बताया कि उसकी मां की तबीयत देर रात बिगड़ गई। तभी उन्होंने 108 एंबुलेंस को फोन किया मगर एंबुलेंस नहीं आई। काफी इंतजार के बाद परिजन सुखमती को टैक्सी करके अस्पताल पहुंचे लेकिन डॉक्टर ने वहां मां को ही कई थप्पड़ मार दिए। मैंने उनसे अनुरोध किया, फिर भी वह नहीं माने। डॉक्टर साहब खुद नशे में लग रहे थे।
मेडिकल कालेज मैनेजमेंट ने बताया कि महिला ने भी शराब पी रखी थी। जिस वजह से उसका ब्लड प्रेशर डाउन हुआ। अस्पताल प्रबंधन ने डॉक्टर को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। इस मामले में अस्पताल के डीन डॉ. अविनाश मेश्राम ने बताया कि नोटिस जारी कर दिया गया है, जांच टीम मामले की तफ्तीश कर रही है, डॉक्टर के खिलाफ एक्शन लिया जाएगा।